शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया…

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया…

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया…


गोहरापदर-:- शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में प्राचार्य डॉ टी एस सोनवानी के निर्देशन में रेड रिबन क्लब , यूथ रेड क्रॉस व एन. एस. एस. इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मां सरस्वती की वंदना तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा एड्स जागरूकता सम्बंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि अवैध यौन संबंधों से बचना चाहिए, कॉन्डोम का इस्तेमाल करना चाहिए, उपयोग किए हुए सिरिंज का दोबारा किसी अन्य पर उपयोग नही करना चाहिए, नाई के द्वारा एक ब्लेड का इस्तेमाल केवल एक बार ही करना चाहिए।


वक्ता के रुप में उपस्थित श्री धनसाय वर्मा (आर एच ओ) ने बताया कि यह वायरस बॉडी फ्लुड जैसे- रक्त, स्पर्म, यौनस्त्राव, ऑर्गन ट्रांस्प्लांट के माध्यम से फैलता है , यह वायरस हाथ मिलाने या गले लगने या छींक से नही फैलता तथा दाता का एचआईवी टेस्ट कराना अनिवार्य होना चाहिए ।
वक्ता सुश्री रमशिला बरहिया (आर एच ओ) ने बताया कि एड्स विषाणु जनित एक लाइलाज रोग है, किन्तु उपचार या आंशिक चिकित्सा से कुछ जीवन अवधी बढायी जा सकती है। जिसके लिए संक्रमण के तुरन्त बाद ही उपचार कराना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार ने बताया कि एड्स का रोगकारक एचआईवी(विषाणु) होता है, यह हमारे रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित कर उसे कमजोर कर देता है। माना जाता है कि यह वायरस सर्वप्रथम अफ्रीका के एक खास प्रजाति के बंदरो में पाया जाता था।
मंच संचालन का कार्य लोकेश कुमार नायक बी एस सी तृतीय के छात्र ने किया जिसने बताया कि एच आई वी एक रेट्रो वायरस है जिसका परीक्षण करने के लिए ELISA किट का उपयोग किया जाता है , आंशिक उपचार के रूप में संक्रमित व्यक्ति को ज्युडोविडिन(AZE) व डाई डीआक्सीनोसिन दिया जाता है तथा यह मेडिसिन बहुत ही महंगे होते है।
विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता सम्बंधी पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें सबसे अच्छा पोस्टर बनाकर सानिया मिर्ज़ा (बी कॉम द्वितीय) ने प्रथम स्थान तथा पैलेश पिसदा (बी एस सी तृतीय) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भारती सिन्हा (बी ए तृतीय) द्वारा भी पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बहुत ही सुन्दर पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को एड्स जागरूकता शपथ दिलवाई तथा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता , सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. टी. एस. सोनवानी, सहायक प्राध्यापक श्री सनत कुमार , स्वास्थ्य केन्द्र के आर.एच.ओ. श्री धनसाय वर्मा, आर.एच.ओ. सुश्री रमशिला बरहिया तथा अतिथि व्याख्याता डॉ रेवचन्द दंता , श्री दीपेन्द्र कुमार बघेल, श्री दुर्गेश कुमार त्रिपाठी, श्री ओमप्रकाश कश्यप, श्री गुलशन यदु, सुश्री त्रिवेणी सेन व कार्यालयीन कर्मचारी श्री फाल्गुन सिंह नागेश, श्री नवीन कुमार बघेल, श्री मनमोहन प्रधान, श्री गौरीशंकर ओटी व समस्त महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read