अखिल भारतीय अमात गोंड समाज भवन में सर्व आदिवासी समाज का रखा गया बैठक युवा प्रभाग का किया पुनर्गठन

अखिल भारतीय अमात गोंड समाज भवन में सर्व आदिवासी समाज का रखा गया बैठक युवा प्रभाग का किया पुनर्गठन

इन्हे भी जरूर देखे

अखिल भारतीय अमात गोंड समाज भवन में सर्व आदिवासी समाज का रखा गया बैठक युवा प्रभाग का किया पुनर्गठन

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड में दिनांक 03/12/2023 को आदिवासी युवा प्रभाग की बैठक अखिल भारतीय अमात गोंड समाज भवन में रखा गया जिसमे आदिवासी युवा प्रभाग का पुनः गठन किया गया एवं 10 दिसंबर शहीद वीर नारायण सिंह दिवस मनाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप संरक्षक श्री महेंद्र नेताम, प्रताप सिंह मरकाम, नोके लाल ध्रुव, श्री रंजीत ध्रुव, श्री नारायण नेताम,भुवनेश्वर नागेश, कुमारी खिलेंद्र पारस, श्रीमती लोकेश्वरी नेताम अध्यक्ष श्री रामस्वरूप मरकाम उपाध्यक्ष श्री सोहन नागेश, कुमारी थंजूलता नेताम महासचिव श्री सुभाष मरकाम सचिव श्री गगन नेगी, कुमारी लीना नेताम कोषाध्यक्ष श्री धंन सिंह नेगी मीडिया प्रभारी तरुण नागेश सलाहकार श्री रामदास नेताम, वेद प्रकाश नागेश साथ ही साथ आदिवासी युवा प्रभाग के सभी साथी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read