ग्राम डूमाघाट में भगवान शिव जी का चमत्कार दर्शन मात्र से हो रहे सर्व मनोकामना पूर्ण

ग्राम डूमाघाट में भगवान शिव जी का चमत्कार दर्शन मात्र से हो रहे सर्व मनोकामना पूर्ण

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम डूमाघाट में भगवान शिव जी का चमत्कार दर्शन मात्र से हो रहे सर्व मनोकामना पूर्ण

 

गरियाबंद ग्राम डूमाघाट में भगवान शिव जी का चमत्कार जहां पर दर्शन मात्र से हो रहे हैं सर्व मनुष्य कामना पूर्ण आपको बताते चलें की विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत डुमाघाट के घने जंगल में स्थित शिव मंदिर में पिछले तीन सालों से चमत्कार देखने को मिल रहा है यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं और श्रीफल एवं चावल लाकर अपनी मनोकामना रखते हैं और अपना दुख कष्ट दूर करते हैं मंदिर के सामने एक पत्थर से जल का श्रोत निकल रहा है जो 12 महीना जल निकलता है और इसे भी शिव आशीर्वाद कहा गया है मंदिर पुजारी ने यह शिव मंदिर का राज खोला की भगवान शिव उनके सपने में आकर के इस जगह में विराजमान हूं बोले लेकिन मैं सपने को अनदेखा कर दिया। कुछ दिन लगातार तीन दिनों तक यह जगह को मेरे सपनों में दिखाए तब उनके बनाए रास्ते में चलकर के गया तो मुझे भगवान शिव दर्शन दिए तब में आस पास के कुछ भक्तों को इसके बारे जानकारी दिया । तब से आज तक इस मंदिर में भक्तों कष्ट निवारण होता है और यहां पर मानव कल्याण का कार्य किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read