संकुल केंद्र झरगाँव मे पदस्थ सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

संकुल केंद्र झरगाँव मे पदस्थ सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संकुल केंद्र झरगाँव मे पदस्थ सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

विकास खण्ड मैनपुर के संकुल केंद्र झरगाँव के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धरनीबहाल में पदस्थ सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक श्रीमान बंशीधर मांझी जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। श्रीमान मांझी जी का शिक्षकीय जीवन बहुत ही विशाल रहा।वे बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार एवं मृदुभाषी थे। वे अपने जमाने के एक मशहूर शिक्षक थे। खेल-खेल में विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। क्षेत्र में उनका विशेष प्रभाव था।उनके द्वारा पढ़ाया गया बहुत सारे छात्र आज विभिन्न पदों पर असिन है ।श्री मांझी जी अपने गृह क्षेत्र में भी बहुत लोकप्रिय थे।प्रधान पाठक से सेवानिवृत्त होते ही अपने गाँव मे सरपंच चुने गए थे। समाज में भी बहुत लोकप्रिय थे। उनके निधन से संकुल केंद्र के समस्त शिक्षकों के द्वारा शोक व्यक्त किया गया है।संकुल प्राचार्य अभय राम कश्यप ,संकुल समन्वयक श्री टेकराम साहू, प्रधान पाठक श्री जयलाल पांडे , मानसिह नागेश, देवनारायण सिंग,प्रेमलाल हंसराज, मदनलाल नेताम, रुस्तम साहू,अनिल ठाकुर, पोखराज सोरी, रास बिहारी नागेश अशोक मांझी,सुरेश तांडील,गोविंद यादव, श्रीमती चंद्रकांती नागेश,निकुंजलता सोना ,हेमन्त साहू, मोहन नागेश, नीलम नागेश ,व्यख्याता श्री हेमन्त प्रकाश साहू, श्रीमती कुमुदिनी साहू, कुमारी धनेश्वरी पटेल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए कामना किये ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read