छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय 23 वीं जूनियर कबड्डी 23 को

छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय 23 वीं जूनियर कबड्डी 23 को

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय 23 वीं जूनियर कबड्डी 23 को

छुरा–:–छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 23वीं जूनियर कबड्डी चैंम्पियनशीप 2023 प्रतियोगिता हेतु गरियाबंन्द जिला कबड्डी संघ द्वारा जूनियर कबड्डी टीम का चयन 23,12,2023 दिन शनिवार समय 10ः30 बजे स्थान ग्राम बोड़राबांधा विकासखण्ड छुरा के प्राथमिक शाला मैदान परिसर में रखा गया है।ध्यान रहे खिलाडी़ की उम्र 01 जनवरी 2004 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाडी़ जिसकी वजन पुरुष वर्ग 70 व महिला वर्ग 65 कि.ग्राम से कम हो भाग ले सकते है खिलाडी़ अपने साथ पासर्पोट साईज की दो फोटो आधार कार्ड 8वीं 10वीं की अंकसूची की मूलकापी व छायाप्रति के साथ अपनी
उपस्थिति देगें।अधिक जानकारी के लिए गरियाबंद जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र राव चौहान मोबाइल नंबर 8120 298970 उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र पटेल मैंनपुर मोबाइल नंबर 9340058194 श्री भूपेंद्र नागेश देवभोग मोबाइल नंबर 9399405523 सचिव गिरवर निषाद मोबाइल नंबर 9993808887 कोषाध्यक्ष श्री लखेश्वर पठारी मोबाइल नंबर 9826310833श्री टंकेश्वर सिंह मरकाम (संरक्षक)मोबाइल नंबर 9770709977 से संपर्क कर सकते हैं उक्त चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी़ 29,12,2023 से 31,12,2023 तक 23वीं जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता हेतु मेड़की (बघमरा)बालोद में गरियाबंन्द जिला का प्रतिनिधित्व करेगें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read