अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम मंदिर के अक्षत कलश का गोहरापदर में हिंदूओं ने किया भव्य स्वागत,जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ नगर

अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम मंदिर के अक्षत कलश का गोहरापदर में हिंदूओं ने किया भव्य स्वागत,जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ नगर

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम मंदिर के अक्षत कलश का गोहरापदर में हिंदूओं ने किया भव्य स्वागत,जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ नगर

गोहरापदर–:–सोमवार शाम श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से अक्षत कलश ग्राम गोहरापदर की पावन धरा पहुँच गया।


भजन व कीर्तन मंडलियों के थाप व आतिश बाजी के साथ अक्षत कलश का नगर भ्रमण कराते हुए ग्राम के मध्य स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में कलश को स्थापित किया गया।नगर भ्रमण के दौरान सभी ग्रामीणों ने अपने घरों के द्वार पर फूल मालओं अर्पित कर आरती उतारते हुए पूजा अर्चना की।सभी हिंदुओं ने बारी-बारी अक्षत कलश को अपने सिर पर उठाया।इस बीच शोभायात्रा में जय श्री राम के नारों से नगर राम मय हो गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने बताया की देवभोग खंड को 13 केंद्रों में विभक्त किया गया है जिसमें एक मंडल गोहरापदर है वर्तमान में अक्षत कलश श्री दुर्गा मंदिर में स्थापित है।यही से विधिवत अक्षत कलश २३ ग्रामों में भेजा जायेगा।
इस बीच सभी केंद्रों में कलश वंदन,प्रभार फेरी,जागरण कार्यक्रम कर तीर्थ क्षेत्र के महत्व व प्रतिष्ठा के लिए किए योगदान की जानकारी दी जाएगी।अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम जी के मंदिर की प्रतिष्ठा है,इस तीर्थ क्षेत्र में जाने के लिए घर घर अक्षत व पत्रक देकर न्योता दिया जाएगा।1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच सभी हिंदू समाज तक अक्षत आमंत्रण पहुंच जाएगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,नगर के वरिष्ठ नागरिक नरसिंह यादव,भूषण तिवारी,जकतानंद यादव,ललितराम सिन्हा,मंडल महामंत्री तानसिंह माँझी,मंदिर पुजारी हरलाल मिश्रा,ऋषिदास वैष्णव,शोभाचंद्र साहू,लिलाधर वैष्णव,दिनेश सिन्हा,महिलाओं में रनिया तिवारी,ममता तिवारी,रेखा साहू,गौरी मिश्रा,ललिता तिवारी,रामबाई वैष्णव,हरिप्रिया वैष्णव,नैना साहू,सुनीता यादव,सुनीता शर्मा,रेखा सिन्हा,ख़ुशबू तिवारी,त्रिदेवी साहू,धामन साहू,विश्व हिंदू परिषद के चंद्रप्रकाश साहू,लिकेश वैष्णव,मोहन यादव,क्षितिजनारायण तिवारी,डेविड यादव,लिकेश नागेश,भक्तचरन दौरा,केशव अग्रवाल,ओंकार यादव,अनिल नागेश,राजेश यादव,दीपक यादव,घनश्याम यादव,मनीष सिन्हा सहित भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read