युवाओं के अथक प्रयास एवं युवा कांग्रेस बिंद्रानवागढ़ विधानसभा महासचिव यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से बाडीगांव गोहटियापारा में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर

युवाओं के अथक प्रयास एवं युवा कांग्रेस बिंद्रानवागढ़ विधानसभा महासचिव यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से बाडीगांव गोहटियापारा में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

युवाओं के अथक प्रयास एवं युवा कांग्रेस बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा महासचिव यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से बाडीगांव  गोहटियापारा में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर

देवभोग –:–आज – युवाओ के प्रयास से ग्राम पंचायत – बाडीगांव के – गोहटियापारा ( देवभोग) मे युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव – यशवंत कुमार यादव के अथक प्रयास से,, नया ट्रांसफार्मर,, लगाया गया जिससे सभी ग्रामीणो मे खुशी की लहर है

जिसमे प्रमुख रूप से – सोसल मिडिया प्रभारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवभोग – आर के नागेश , अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एल ,डी एम प्रभारी बिद्रानवागढ विधान सभा क्षेत्र हुकमत यादव , ग्राम पटेल लोकनाथ नागेश , ग्राम गोहटिया अर्जुन नागेश , नैनसिह नागेश, राधेश्याम यादव, सुरेन्द्र यादव, गिरधारी नागेश, टिकम पोटा,शोबल नागेश, भजन लाल नागेश, कुन्जबीहारी नागेश, मनबोध यादव इत्यादी उपस्थित थे सभी लोगो ने युवा कांग्रेस साथीयो का आभार व्यक्त किए और यशवंत कुमार यादव ने विधुत विभाग देवभोग और गरियाबंद का आभार व्यक्त किए है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read