कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में दो दिवसीय मानस गान – डाॅ देवदास

कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में दो दिवसीय मानस गान – डाॅ देवदास

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में दो दिवसीय मानस गान – डाॅ देवदास

विश्व प्रसिद्ध कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी, जिला – रायपुर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 की बिदाई और वर्ष 2024 के स्वागत में दो दिवसीय मानस गान का आयोजन किया गया है। जिसमें 31 दिसम्बर 2023 रविवार को नव चेतना महिला मानस मंडली देवरी की प्रस्तुति होगी। उसी प्रकार नये वर्ष के स्वागत में 1 जनवरी 2024 सोमवार को सरल संगीत मानस मंडली आरंग, जिला रायपुर और नव दुर्गे मानस मंडली कोकडी़ जिला धमतरी की सुरमयी प्रस्तुति होगी। जिसमें आप सभी सम्माननीय जनों को मंदिर समिति चंदखुरी की ओर से सादर आमंत्रण है।

इस संदर्भ में हमारे लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता ने जानकारी दी कि कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में रविवारीय मानस गान का आयोजन सन 2021 से किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक रविवार को माता के दरबार में संगीतमय राम कथा के लिए छत्तीसगढ़ के मानस मंडलियों को आमंत्रित किया जाता है । इसी प्रकार रविवार को बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या भी अधिक होती है जो माता कौशल्या के दर्शन के साथ राम कथा का भी आनंद लेते हैं।
रविवारीय मानस गान महोत्सव के आयोजक है कौशल्या माता जन्मभूमि सेवा संस्थान एवं समस्त नगरवासी चंदखुरी।जिसके प्रमुख पदाधिकारी हैं संरक्षक प्रतीक बैस, रविशंकर धीवर, अर्जुन धीवर, गालव साहू ,कृष्ण कुमार वर्मा, अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष रामस्वरुप वर्मा, भारत भूषण साहू, सचिव पोषण मारकंडे, सह सचिव संतोष साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, ओम प्रकाश साहू, मंदिर पुजारी गणेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य नीलू साहू, सोहन चतुर्वेदी, नरेन्द्र वर्मा, संतोष टेलर, रुपचंद साहू, जनक धीवर, लक्ष्मण साहू, युवराज साहू, नरेश चेलक, राजू वर्मा, रामबगस वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, वरिष्ठ सदस्य – तेजराम वर्मा, दुकलहा वर्मा, मेहतरु विश्वकर्मा, उदय वर्मा, नरोत्तम देवांगन, जागेश्वर साहू आदि। सेवादार- भारत लाल यादव, विकास वर्मा ,कृष्णा वर्मा,रोहित वर्मा, श्यामलाल साहू छोटू धीवर, हरिश्चन्द्र चतुर्वेदी एवं समस्त नगरवासी चंदखुरी ।
रविवारीय मानस गान के संयोजक है- राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास नगर पंचायत कोपरा, जिला – गरियाबंद छत्तीसगढ़।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read