मरदाकला के युवाओ ने पैरी नदी के तट पर एकत्रित होकर छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल मे हो रही वनो की कटाई पर कड़ा विरोध जताया

मरदाकला के युवाओ ने पैरी नदी के तट पर एकत्रित होकर छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल मे हो रही वनो की कटाई पर कड़ा विरोध जताया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मरदाकला के युवाओ ने पैरी नदी के तट पर एकत्रित होकर छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल मे हो रही वनो की कटाई पर कड़ा विरोध जताया

रसेला–:–छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल मे हो रही वनो की कटाई का विरोध परस्पर जारी हैं इसी कड़ी मे मलेवा अंचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दाँतबायकला, शुक्लापारा, उंडापारा, डुमरबाहरा, कारीडोंगरी, मरदाकला के युवाओ ने पैरी नदी के तट पर एकत्रित होकर छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल मे हो रही वनो की कटाई पर कड़ा विरोध जताया अंचल के युवा कवि मेमन मरकाम ने कहा की वन ही जीवन का आधार हैं स्वार्थ के लिए वनो को उजाड़ना किसी भी परिस्थिति मे स्वीकार करने योग्य नही हैं। इस अवसर पर इच्छाराम नागेश, नमेश नागेश,लल्लू मरकाम, देव सिँह ओंटी, हुमन ओंटी,रिकप्रकाश नेताम, भुनेश्वर सोरी, शंकर जगत, धर्मेंद्र नेताम, खेम लाल नेताम, कृष्ण नागेश, घनश्याम नागेश, नरोत्तम नागेश, खिलेश नागेश, खेमन मरकाम, पूरेश कुमार एवं लिकेश नेताम उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read