सी आर पी एफ ई/211 बटालियन के द्वारा शिविक एक्शन एवं मेडिकल कैम्प प्रोग्राम आयोजन,09जनवरी 2024 को पुलिस-पब्लिक के मध्य हुआ समापन

सी आर पी एफ ई/211 बटालियन के द्वारा शिविक एक्शन एवं मेडिकल कैम्प प्रोग्राम आयोजन,09जनवरी 2024 को पुलिस-पब्लिक के मध्य हुआ समापन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलु राम कश्यप की रिपोर्ट मैनपुर गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सी आर पी एफ ई/211 बटालियन के द्वारा शिविक एक्शन एवं मेडिकल कैम्प प्रोग्राम आयोजन,09जनवरी 2024 को पुलिस-पब्लिक के मध्य हुआ समापन

 

गरियाबंद ज़िला अंतर्गत मैनपुर अनुविभाग के ई/211 बटालियन सीआर पी एफ,थाना इंदागांव में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात हैं।
ई/211 बटालियन के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के अलावा समय-समय पर जन कल्याण हेतु,विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।सी आर पी एफ का मुख्य उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ सहायता प्रदान करना भी है।
जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों का विकास हो सके। इस संदर्भ में ई/211 बटालियन सी आर पी एफ के *(कमान्डेंट-211 बटालियन)* संजीव रंजन के मार्गदर्शन में 09 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत इंदागांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कोयला भट्ठी, उपरपारा,बजारपारा केन्दुमील,विशेष पिछड़ी जनजाति पारा,एवं थानापारा के ग्रामीणों के मध्य जनकल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत इंदागांव के आश्रित पारा-टोला के जरुरत-मंद लोगों को कम्बल,कढ़ाई, चम्मच, मच्छर-दानी,लुंगी, साड़ी,इत्यादि के साथ-साथ मेडिकल कैम्प लगाकर,110 की संख्या में ग्रामीण लोगों का बी पी, सुगर,सर्दी,खांसी, बुखार,सहित अन्य बीमारी का उपचार एवं उनको विभिन्न दवाईयां वितरण किया गया। इस आयोजन के अवसर पर, कमान्डेंट-211 बटालियन डॉ देविनेनी तपस्विनी चिकित्सा अधिकारी 211 बटालियन, सहायक कमान्डेंट डॉ शुशील कुमार समवाय अधिकारी ई/211 बटालियन इंदागांव, थाना प्रभारी महेश कुमार साहू,उप निरीक्षक थाना इंदागांव,सरपंच केशरी ध्रुव,तथा इंदागांव पंचायत के समस्त पंच-गण, एवं अन्य विभिन्न नागरिक भी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में उपस्थित नागरिको एवं ग्रामीणों के मध्य जलपान वितरण भी किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने इस आयोजन की बहुत ही सराहना की।
इस प्रकार से जनकल्याण कार्यक्रम का आयोजन सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों के बीच बेहतर पुलिस-पब्लिक संबंध बनाने हेतु एक अहम एवं महत्वपूर्ण कदम है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read