देहारगुड़ा के बच्चो की अपने स्कूल के प्रति इतनी ललक की अवकाश के दिनों में करते है खुद स्कूल की सजावट

देहारगुड़ा के बच्चो की अपने स्कूल के प्रति इतनी ललक की अवकाश के दिनों में करते है खुद स्कूल की सजावट

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देहारगुड़ा के बच्चो की अपने स्कूल के प्रति इतनी ललक की अवकाश के दिनों में करते है खुद स्कूल की सजावट

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा मे समय समय पर आयोजित विभिन्न गतिविधियां इस स्कूल को बाकी सरकारी स्कूलो से अलग रखती है।

देहारगुड़ा माध्यमिक शाला में पढाई करने वाले स्कूली बच्चे अपने स्कूल के प्रति इतनी ललक व लगाव रखते है कि अवकाश के दिनों मे भी बच्चे स्कूल की सजावट करते है एवं देखरेख भी करते रहते है एवं अध्ययन करने वाले बच्चों को प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल लगातार प्रोत्साहित करते हुए बच्चो के सिखने की ललक पर हमेशा तत्पर रहते हुए साथ देते है।

प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल अपने छात्रों की कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने के लिए उन्हें ग्रैफिटी यानी दीवारों पर चित्र बनाकर पढ़ाना पसंद करते हैं। उनके मुताबिक, पेंटिंग बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ाती है और आपसी बातचीत को प्रोत्साहित करती है। इससे उनमें एक आत्मविश्वास पैदा होता है।

ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी सांडे, लोकेश सांडे, जुगलाल, महेश कुमार, गणेश राम, पवन दीवान ने बताया कि प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल जबसे देहारगुड़ा माध्यमिक शाला मे पदस्थ हुए है तब से यहां के बच्चों मे बौध्दिक सुधार आया है यहां के बच्चें सभी गतिविधियों मं शामिल होते है एवं बच्चो के परीक्षाफल में भी काफी सुधार आया है। प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल के लिए स्कूल में छात्रों को पढ़ाना सिर्फ उनकी नौकरी नहीं है बल्कि बेहतर तरीके से सिखाने की उनकी चाह भी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read