अवैध रायल्टी पर कार्यवाही ना कर रेत गाड़ी पकड़ खाना पूर्ती

अवैध रायल्टी पर कार्यवाही ना कर रेत गाड़ी पकड़ खाना पूर्ती

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अवैध रायल्टी पर कार्यवाही ना कर रेत गाड़ी पकड़ खाना पूर्ती

शिकायत के बाद देवभोग पहूंचे खनिज विभाग अवैध परिवहन में लगे उन्ही ट्रैक्टरो को जप्त किया जो रॉयल्टी के नाम पर रंगदारी नही देते थे।
अवैध उगाही के मामले में भी अधूरी जांच कर लौटे।उगाही देने वालो का बयान भी दर्ज नही किया,अब एसडीएम पर टिकी निगाहें।

देवभोग क्षेत्र में अनाधिकृत तरीके से रेत परिवहन और रायल्टी वसूली को लेकर सोमवार को एसडीएम से शिकायत होने और मिडिया में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद खनिज विभाग आज कार्यवाही की खाना पूर्ति करने पहूंची।माइनिंग अधिकारी फागुलाल नागेश और खनिज निरीक्षक सुभाष चंद्र साहू खनिज अमले के कूम्हडाई व दबनाई घाट पर दबिश दिया।टीम के आने के पहले ऑन दोनो घाट पर सुबह 5 से 12 से ज्यादा ट्रेक्टर रेत परिवहन में लगे थे।अफसरों के पहुंचने से पहले वो सभी गाड़ियां रफू चक्कर हो गए जो अवैध रूप से रॉयल्टी की रकम सलीप्त लोगो को देते हैं,जिन्होंने इसका विरोध किया था उन्ही की ट्रेक्टर दबोचे गए। पुरी कार्यवाही पूर्व ठेकेदार के इशारों पर हो रही थी।ट्रेक्टर मालिक सुशील पांडे ने इस कार्यवाही का विरोध भी किया,किस तरह रॉयल्टी के नाम पर रंगदारी चल रही है,और जो नही देते उनके घरों में उगाही के लिए कैसे गुर्गे भेजे जाते हैं,यह सभी बाते माइनिंग अफसरों को बताना चाहते थे पर उगाही के मामले में रकम देने वालो के पक्ष जाने बगैर माइनिंग अफसर लौट गए। विभाग पर अवैध रूप से रेत खदान चलाने के लिए साठ गांठ का आरोप भी लग रहा है।शिकायत कर्ता ओमप्रकाश बघेल ने एस डी एम के समक्ष शिकायत किया है,अब उगाही के मामले सही व निष्पक्ष जांच की उम्मीद एसडीएम से है।

मामले में जिला खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश ने कहा की जांच जारी है,अभी भी हम इसी क्षेत्र में मौजूद हैं।लिखित शिकायत में क्या कहा गया है ये हमे पता नही है।जो भी संलिप्त पाए जा रहे सभी पर कार्यवाही हो रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read