ग्राम मेंचका नगरी में हुआ फॉरेस्ट ऑफ लाइफ महोत्सव का आयोजन।

ग्राम मेंचका नगरी में हुआ फॉरेस्ट ऑफ लाइफ महोत्सव का आयोजन।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलू राम कश्यप की रिपोर्ट मैनपुर गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम मेंचका नगरी में हुआ फॉरेस्ट ऑफ लाइफ महोत्सव का आयोजन।

 

गरियाबंद–:- नगरी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम मेंचका में जिला -शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट नगरी के शिक्षको एवं छात्रध्यापको ने वन विभाग,तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ मिलकर नगरी के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम मेचका में फॉरेस्ट ऑफ लाइफ महोत्सव का आयोजन किया गया। यह महोत्सव कार्यक्रम फॉरेस्ट ऑफीस में संपन्न हुआ। जिसमें 05 विद्यालयों से 189 छात्र -छात्राएं 13 शिक्षक व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
कार्यक्रम में डाइट नगरी के प्राचार्य के.एस.ध्रुव ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले जनवरी माह से चल रहा है,जो की पहले शंकरदाह,डाइट नगरी,और अभी मेचका में आयोजित हुआ हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम विद्यालय एवं महाविद्यालय के बच्चों एवं आम जन मानस को जंगलों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
हमारे छात्राध्यापक अलग -अलग पैनल के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्रदान कर रहे हैं,जैसे जंगलों की उत्पत्ति कैसे हुई, हमे जंगलों से किस प्रकार जीवन उपयोगी औषधीयां प्राप्त होती है, जंगलों के विनाश से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, हम जंगलों को कैसे बचाए आदि।
इस आयोजन को सफल बनाने में डाइट के छात्राध्यापक सचिन साहू,तरुण ध्रुव,कौशल पाल,रमेश कुमार,चिंटू राम,ज्योति साहू,मानसी साहू,गीतांजलि साहू,अनिल साहू,टाकेश्वर,टिकेश्वर मरकाम,प्रीति यादव,दीपक कुमार,भक्तराज,टूम्मन,सौरभ,टिकेश्वर साहू,लोमश,चित्ररेखा साहू,विनीता,तरुण रॉय,फारेस्ट रेंजर अरसी कन्हार देवदत्त तारम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read