उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर में मादा भालू की हत्या।

उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर में मादा भालू की हत्या।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता–टेलू राम कश्यप की रिपोर्ट मैनपुर गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर में मादा भालू की हत्या।

 

गरियाबंद–:- उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर क्षेत्र में अग्यात शिकारियों ने वन्य प्राणी,एक मादा भालू की हत्या कर दी,वन विभाग को संदेह है कि शिकारी द्वारा पोटाश बंम लगा कर हत्या किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 08 अप्रैल 2024 को उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर के समीप ग्राम खोखमा के गाय मवेशी चरवाहा से ख़बर मिला कि,इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1243 पहाड़ी के नीचे जंगल में एक भालू की मृत्यु हो गया है,जिसकी जबड़ा फटा हुआ एवं सामने का दोनों पैरों के नाखुन भी नहीं है,सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुर्वागुड़ी) बफर सुशील सागर ने अपनें स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जायजा लिया और इसकी सूचना अपनें उच्च-अधिकारियों को दिया।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मादा भालू की आयु लगभग डेढ़-दो वर्ष की है जिसकी पोटाश बंम से शिकार करनें का संदेह है,उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के उप-निदेशक वरुण जैन के द्वारा, रणवीर घमशील डी.एफ.ओ.जंगल सफारी रायपुर एवं आलोक वाजपेयी डी.एफ.ओ. कांकेर से उक्त घटना पर चर्चा कर डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया, एवं 09 अप्रैल 2024 को सुबह डॉग स्क्वॉड टीम की मदद लिया गया। उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व के
एन्टीपोचिंग टीम द्वारा पोटाश बंम बेचने वालों का पता-साजी किया गया किंतु आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है,फ़िलहाल खोजबीन जारी है।
दो वेटनरी डॉ.के उपस्थिति में पंचनामा कर मृत भालू की पोस्टमार्टम किया गया,और साथ ही विधिवत दाह संस्कार किया गया।
मादा भालू की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि,आखिर भालू की मृत्यु किस कारण हुई है।
मृत भालू का वन अपराध पंजीबद्ध किया गया,तथा
आस-पास के गांव में पोटाश बंम बेचने वाले एवं भालू का शिकार करनें वाले आरोपियों का तलाश,एन्टीपोचिंग टीम के द्वारा की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read