निर्वाचन क्षेत्र पहुंचते ही गौरीशंकर का गांव गांव में हुआ स्वागत।माता पिता व नानी से मिल कर भावुक हुए।ऊर्जावान बनने आशीर्वाद दिया ताकि सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाए।

निर्वाचन क्षेत्र पहुंचते ही गौरीशंकर का गांव गांव में हुआ स्वागत।माता पिता व नानी से मिल कर भावुक हुए।ऊर्जावान बनने आशीर्वाद दिया ताकि सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाए।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

निर्वाचन क्षेत्र पहुंचते ही गौरीशंकर का गांव गांव में हुआ स्वागत।माता पिता व नानी से मिल कर भावुक हुए।ऊर्जावान बनने आशीर्वाद दिया ताकि सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाए।

गोहरापदर–:–निर्वाचन क्षेत्र पहुंचते ही गौरीशंकर का गांव गांव में हुआ स्वागत।माता पिता व नानी से मिल कर भावुक हुए।ऊर्जावान बनने आशीर्वाद दिया ताकि सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाए।
निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद आज गौरीशंकर जब जिला पंचायत से लौटे तो उनका जगह जगह ग्रामीण व समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। सबसे पहले गौरीशंकर निर्वाचन क्षेत्र अपने ननिहाल सरगीगुड़ा ग्राम पहुंचे।परिवार के सबसे वरिष्ठ नानी मां ने पहले तिलक लगाकर गौरी का आत्मीय स्वागत किया।गौरीशंकर ने नानी माता पिता और मामा मामी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। भावुक माता पिता ने जवाबदार बन चुके अपने बेटे को गले लगा लिया।गौरीशंकर ने मिली जवाबदारी के निर्वहन के लिए माता पिता से ऊर्जा प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा।

तेतलखूंटी व देवभोग में हुआ जोशीला स्वागत_ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में गौरीशंकर कश्यप तेतलखुंटी ग्राम पहुंचे जहां ग्रामीणों ने अपने चहेते नेता का जोशीला स्वागत किया।बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ पूरा गांव गौरीशंकर के स्वागत में उत्सव मनाया। गौरीशंकर देवभोग पहुंचे तो विहिप व नगर के युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगा कर अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read