जिला पंचायत अध्यक्ष मान.गौरीशंकर कश्यप जी का कोसरिया महरा समाज ने किया आत्मीय स्वागत

जिला पंचायत अध्यक्ष मान.गौरीशंकर कश्यप जी का कोसरिया महरा समाज ने किया आत्मीय स्वागत

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”संवाददाता–टेलूराम कश्यप  की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जिला पंचायत अध्यक्ष मान.गौरीशंकर कश्यप जी का कोसरिया महरा समाज ने किया आत्मीय स्वागत

अमलीपदर–:–गरियाबंद कोसरिया महरा समाज द्वारा अतिसंवेदनशील क्षेत्र कांण्डसर में सामाजिक बैठक आहूत किया गया

जिसमें जिले भर का स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे,बैठक में सामाजिक निराकरण सहित आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती पर कोसरिया महरा समाज वार्षिक सम्मेलन एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त किये लोगों का सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया

समाज में महिला सशक्तिकरण को लेकर आगामी 14 अप्रैल को जिले भर के कोसरिया महरा समाज के माताओं-बहनों को कार्यक्रम में उपस्थिति देने हेतु अपील किया गया,बैठक के पश्चात गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष मान.गौरीशंकर कश्यप जी का आगमन हुआ,अति हर्ष से समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया,मान.गौरीशंकर कश्यप जी ने उपस्थित सभी लोगों का चरण स्पर्श कर गले मिलकर सभी का अभिवादन किया।मान.गौरीशंकर कश्यप को समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा तिलक चंदन लगा कर उनके कर्तव्य पथ में राष्ट हितों के साथ समाज सेवा एवं क्षेत्र के विकास के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया,मान.गौरीशंकर कश्यप जी जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद समाज के सैकड़ों लोगों के साथ बाबा श्रीमद् उदय नाथ जी के आश्रम पहुचंकर बाबा जी को अंग वस्त्र और श्रीफल भेंट कर आशिर्वाद ग्रहण किया,साथ ही आश्रम में विश्वशांति वार्षिक महिमा मेला -2025 आयोजन की रुपरेखा एवं तैयारी पर गहन चर्चा भी किया,बैठक में कोसरिया महरा समाज के उपाध्यक्ष कंचन कश्यप, सचिव कुमेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष ख़िरनाथ कश्यप सरक्षक निरंजन कश्यप, सहसचिव जगदीश कश्यप, सहकोषाध्यक्ष अनूप कश्यप,सलाहकार रामाधीन कश्यप,जीवन लाल कश्यप,नब्बू राम कश्यप,प्रवक्ता गजेंद्र सिंह कश्यप,मीडिया प्रभारी टेलू राम कश्यप,अमृत लाल कश्यप,प्यारेलाल कश्यप,किशन कश्यप,भुनेश्वर कश्यप,सहित कोसरिया महरा समाज के सैकड़ों पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read