एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने पैट्रोल पम्पो का किया औचक निरीक्षण

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने पैट्रोल पम्पो का किया औचक निरीक्षण

इन्हे भी जरूर देखे

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने पैट्रोल पम्पो का किया औचक निरीक्षण

प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों पर एक्शन शुरू

‘नो हेलमेट नो फ्यूल” अभियान जारी एसडीएम का ऑनस्पॉट एक्शन

बिना हेलमेट के आये दोपहिया वाहनों को पेट्रोल नही—एसडीएम नानपारा

नानपारा–:– आज दिनांक 02.09.2025 को एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा नायब तहसीलदार बलहा, पूर्ति निरीक्षक नवाबगंज/बलहा/शिवपुर एवं बाटमाप निरीक्षक नानपारा के साथ मैंo आलोक ट्रेडिंग कंपनी और रूपईडीहा फिलिंग स्टेशन (पैट्रोल पम्पो) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय मै० आलोक ट्रेडिंग कंपनी पर हवा मशीन बंद पाई गई जिस पर एसडीएम ने प्रबंधक को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक समय हवा मशीन को खुला रखेंगे बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया वाहन वाले व्यक्ति को तेल न दिया जाए तथा “नो हेलमेट नो फ्यूल” निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।


निरीक्षण के समय रूपईडीहा फिलिंग स्टेशन पर हवा मशीन, स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं पाई गई। शौचालय अत्यधिक गंदे पाए गए एवं परिसर में भी अत्यधिक गंदगी पाई गई जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित मैनेजर को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई और संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने सभी पंप स्वामियों को निर्देशित किया कि पंप पर आने वाले व्यक्तियों के लिए हवा, पानी की समुचित व्यवस्था करेंगे, पंप पर मेडिकल किट भी रखेंगे। शौचालय को साफ सुथरा रखेंगे, शौचालय में साबुन अथवा हैंडवाश की भी व्यवस्था रखेंगे तथा परिसर को स्वच्छ रखेंगे साथ ही यह भी निर्देशित किया गया की बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया वाहन वाले व्यक्ति को तेल न दिया जाए *”नो हेलमेट नो फ्यूल”* का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की अचानक की गई कार्यवाही से हड़कंप मच गया और सभी ने एसडीएम के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित कर दिया।
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज उनके द्वारा दो पंपों का स्वयं निरीक्षण किया गया है निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है आगे भी इसी तरह निरीक्षण किया जाता रहेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read