जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव जनता को मिलेगा सीधा लाभ – देवेंद्र ठाकुर

जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव जनता को मिलेगा सीधा लाभ – देवेंद्र ठाकुर

इन्हे भी जरूर देखे

जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव जनता को मिलेगा सीधा लाभ – देवेंद्र ठाकुर

देवभोग–:–  केंद्र सरकार ने जीएसटी प्रणाली में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि टैक्स स्लैब में किए गए सुधार आम जनता, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए दीवाली गिफ्ट साबित होंगे। इसी क्रम में नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं। भाजपा नेता एवं जनपद पंचायत सभापति देवेंद्र सिंह ठाकुर ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी सरकार की सराहना की। उनका कहना है कि टैक्स स्लैब में किए गए सुधार से मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
ठाकुर ने बताया कि नई दरों से दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे आम परिवार को सालाना 40 से 50 हजार रुपये तक की बचत होगी। उन्होंने कहा कि यह बदलाव न केवल आम लोगों के जीवन में सकारात्मक असर डालेगा, बल्कि उद्योग जगत के लिए भी राहत की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने वालों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। सीमेंट और सरिया पर जीएसटी दर घटाकर 10% किए जाने से निर्माण सामग्री सस्ती होगी और गांव-गांव में पीएम आवास योजना के मकानों के निर्माण की रफ्तार बढ़ेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read