छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही। चाकु बाजों को भेजा जेल

छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही। चाकु बाजों को भेजा जेल

इन्हे भी जरूर देखे

छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही।

चाकु बाजों को भेजा जेल

छुरा/गिधनी–:–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 08/09/2025 को प्रार्थी मुरली कुमार ओगरे पिता स्व० श्री उदेराम ओगरे उम्र 30 वर्ष,निवासी सिवनी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भतीजा ने फोन कर बताया कि भतीजा अनुज को युवराज ध्रुव,किरण बघेल, अमन ध्रुव तीनो तुम मुझे फोन पर गाली गलौच करते हो कहरक झगडा विवाद कर युवराज ध्रुव द्वारा अनुज के पेट में जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से वार किया हैं।अनुज ओगरे को पेट में गंभीर चोंट लगी है। खुन बह रहा है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसकी विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गरियाबंद के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना छुरा पुलिस के द्वारा तत्काल आरोपीयों को हिरासत में लेकर युवराज ध्रुव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकु एवं मोटर सायकल जप्त किया गया।आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

-:: नाम आरोपी :-

01. युवराज ध्रुव पिता श्री नारद राम ध्रुव उम्र 23 वर्ष, निवासी सिवनी, थाना छुरा, जिला गरियाबंद छ०ग०

02. अमन ध्रुव पिता स्व० श्री नेहरू ध्रुव उम्र 20 वर्ष, निवासी सिवनी, थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग०

03. किरण कुमार बघेल पिता श्री दयालु बघेल उम्र 19 वर्ष, निवासी सिवनी, थाना छुरा, जिला गरियाबंद छ0ग0

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read