गुरु वंदन से गूँजा देहारगुड़ा विद्यालय  शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मान ।

गुरु वंदन से गूँजा देहारगुड़ा विद्यालय  शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मान ।

इन्हे भी जरूर देखे

गुरु वंदन से गूँजा देहारगुड़ा विद्यालय

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मान ।

मैनपुर–:–
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा में शिक्षक दिवस इस बार विशेष रूप से यादगार रहा। शाला प्रबंधन समिति एवं बाल सदन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी अमूल्य सेवाओं को सराहा गया। विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल छा गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम प्रमुखों ने अपने उद्बोधन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु ही वह शक्ति हैं जो अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। उन्होंने शिक्षकों को समाज के मार्गदर्शक और राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी।
बच्चों ने भी शिक्षक दिवस को विशेष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विद्यालय परिसर बच्चों की प्रस्तुतियों से गूँज उठा—कविताएँ, गीत, नृत्य और भाषणों ने वातावरण को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। हर बच्चे के चेहरे पर अपने गुरु के प्रति श्रद्धा और आभार झलक रहा था।
समुदाय की सहभागिता इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता रही। बड़ी संख्या में अभिभावकों और ग्रामीणजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि शिक्षक केवल विद्यालय तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे समाज के पथप्रदर्शक होते हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सरपंच महेश कुमार दीवान, भूतपूर्व सरपंच देवन सिंह नेताम, ग्राम पटेल पवन कुमार दीवान ,उप सरपंच श्रीमती निलकुंवर धुर्वा, पंच श्रीमती जया बाई, श्रीमती साधना साडिल्य,पंच लीलाधर दीवान ,संजय दीवान, कुशल दीवान, प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल, ओम प्रकाश वैष्णव, कांतिलाल साहू, श्रीमती तारा साहू, श्रीमती सुरैया टण्डवीर, कुमारी प्रेरणा कश्यप के अलावा विद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं पालक गण उपस्थित थे ।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read