आईएसबीएम विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह निबंध,क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आयोजित हुआ

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह निबंध,क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आयोजित हुआ

इन्हे भी जरूर देखे

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह

निबंध,क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आयोजित हुआ

छुरा/गिधनी–:–छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आईएसबीएम विश्वविद्यालय, गरियाबंद में विविध शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने छत्तीसगढ़ की भाषा और इतिहास को केंद्र में रखकर निबन्ध में अपने विचार विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता में दुर्गा पटेल बीसीए की छात्रा को प्रथम, शुभजीत भौमिक बीसीए को द्वितीय तथा कला एवं मानविकी संकाय के डेविल मिर्धा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य एवं कला एवं मानविकी संकाय के अध्यक्ष डॉ. दिवाकर तिवारी तथा कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के श्री रोहित सिन्हा शामिल थे।

क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ से जुड़े सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल एवं वर्तमान पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी ज्ञान-प्रतिभा का परिचय दिया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान दिशांत साहू द्वितीय स्थान मो. रियान खान तथा तीसरा स्थान पुरषोत्तम को दिया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन विज्ञान संकाय की डॉ. पूनम वर्मा एवं इंजीनियरिंग विभाग के श्री टाकेश्वर कौशिक ने किया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने “सतत विकास और परंपरा : समृद्ध छत्तीसगढ़ की दिशा” विषय पर अपने पक्ष और विपक्ष के तर्क प्रस्तुत किए। इसमें विषय के पक्ष में मिथलेश साहू एवं कामनी साहू को पुरस्कार के लिए चयन किया गया तथा विपक्ष से टिकेंद्र साहू एवं यशिका का चयन हुआ। निर्णायक मंडल में फार्मेश एवं एलाइड साइंस के श्री युगल किशोर राजपूत तथा विधि संकाय की सुश्री रागिनी सोनी शामिल थीं।
इस कार्यक्रम का संयोजन कला एवं मानविकी संकाय में सहायक आचार्य डॉ अश्विनी कुमार साहू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ओम प्रकाश साहू ने दिया।गौरतलब है कि रजत जयंती समारोह के अन्तर्गत बुधवार को विश्वविद्यालय में एलुमिनी मीट का भी आयोजन किया गया था जिसका संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शुभाशीष बिस्वास ने किया था।इस अवसर पर विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा देवदामिनी ध्रुव ने बताया कि आईएसबीएम विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ हमें सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर बात करने के लिए तैयार किया जाता है।छात्रों के लिए प्लेसमेंट एवं कैरियर गाइडेंस पर विशेष ध्यान दिया जाता है बीए के पूर्व छात्र राहुल पाड़े ने कहा कि यहाँ आने के बाद जैसे स्मृतियाँ ताज़ी हो जाती हैं जब हम अपने कक्षाओं एवं उन शिक्षकों को देखते हैं। शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग मिलता रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read