जिले में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण हेतु सहयोगी संस्थाओं एवं शासकीय विभागों के साथ ब्लॉक स्तरीय समन्वय कार्यशाला

जिले में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण हेतु सहयोगी संस्थाओं एवं शासकीय विभागों के साथ ब्लॉक स्तरीय समन्वय कार्यशाला

इन्हे भी जरूर देखे

जिले में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण हेतु सहयोगी संस्थाओं एवं शासकीय विभागों के साथ ब्लॉक स्तरीय समन्वय कार्यशाला

फिंगेश्वर–:–”साथी समाज सेवी संस्था” संस्था द्वारा जिले में चल रहे प्रवासी मजदूरों हेतु जनसाहस संस्था के सहयोग से MRC प्रोग्राम को चलाया जा रहा है जिसमें संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके अधिकारों की जानकारी एवं विभिन्न शासकीय लाभों को दिलाने हेतु निरंतर कार्य कर रहे है जिससे जिले में प्रवासी मजदूरों के साथ होने वाले दुविधाओं को कम कर सुरक्षित प्रवास को सुनिश्चित कर पाए, जिसमें जिले के विभिन्न शासकीय विभागों के सहयोग एवं मदद की उपेक्षा होती है एवं मिलती है जिसे एक समझ स्थापित करने हेतु “साथी समाज सेवी संस्था” संस्था द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें श्रम विभाग से सोनम साहू , पद लिपिक, स्वास्थ्य विभाग से भोजराम यादव, पोस्ट ऑफिस से सुदामा जी, जिला चाइल्ड लाइन रूपमती वर्मा, LCPO से शरद चंद जी ,ग्राम पंचायत सचिव अनिल कुमार साहु, GDS BPM दीपक कुमार, CSC सेंटर से जितेंद्र कुमार साहु और प्रयोग सहयोगी संस्था से जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह के रूप में
शामिल हुए एवं जिले में चल रहे प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण हेतु कैसे एक जुट होकर कार्यक्रम में मजदूरों के हित के लिए काम कर पाएंगे इस पर चर्चा हुई जिसमें MRC प्रोग्राम का उद्देश्य एवं लक्ष्य साथी समाज सेवी संस्था से जिला समन्वयक श्रीराम साहू द्वारा बताया गया एवं मजदूरों के साथ हो रहे समस्याओं एवं बंधुआ, मानवतस्करी, बाल मजदूरी जिसे समस्याओं को समझाया गया एवं संस्था के कामों के बारे में साझा किया गया, और टीम से JSF कमल जी, फील्ड ऑफिसर पुलकित जी एवं लीलेश जी, जनसाथी परमेश्वर जी अंत में सभी संबंधित पक्षों को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई गईं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read