जीवन के हर क्षेत्र में रसायन का प्रभाव है-डॉ प्रीति मिश्रा

जीवन के हर क्षेत्र में रसायन का प्रभाव है-डॉ प्रीति मिश्रा

इन्हे भी जरूर देखे

जीवन के हर क्षेत्र में रसायन का प्रभाव है-डॉ प्रीति मिश्रा

रायपुर –:–डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाया गया तथा केमिकल सोसायटी का गठन किया गया।

ज्ञात हो कि विश्व ओजोन दिवस हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता है,यह दिन ओजोन परत के संरक्षण के लिए वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा देने और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर की वर्षगांठ को मनाने के लिए समर्पित है।इस प्रोटोकॉल ने ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों के उपयोग को कम किया,जो सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती हैं।फ्रॉम साइंस टू ग्लोबल एक्शन,इस वर्ष ओजोन परत दिवस का थीम है।प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रसायन विज्ञान का महत्व हमारे जीवन के लगभग हर पहलू में है,क्योंकि यह भोजन,वस्त्र,आवास,स्वास्थ्य, ऊर्जा और दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे साबुन,दवाइयों, प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आधार है।रसायन विज्ञान हमें यह समझने में मदद करता है कि पदार्थ कैसे बनते हैं और पर्यावरण की समस्याओं को हल करने और स्थायी समाधान विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।हम लोग भी सामान्य बोलचाल में बोलते हैं कि हमारी केमेस्ट्री अच्छी है। विभागाध्यक्ष श्रीमती मौसमी लहरें ने बताया कि ओजोन परत धीरे-धीरे ठीक हो रही है,और वार्षिक मापों से पता चलता है कि हानिकारक रसायनों के कारण हुआ क्षरण कम हो रहा है।ओजोन छिद्र का सबसे बड़ा विस्तार 2000 में हुआ था, लेकिन तब से यह लगातार छोटा हो रहा है।2024 का छिद्र 2020 के बाद से सबसे छोटा था। वैज्ञानिक अनुमान लगाते हैं कि ओजोन परत 2066 तक पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।इस अवसर पर केमिकल सोसायटी का गठन किया गया जिसमें क्रमशःअध्यक्ष जया बेरवंश, उपाध्यक्ष करीना टंडन तृतीय सेमेस्टर तथा सचिव खुशबू साहू एवं उपसचिव पूजा निषाद को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।प्राचार्य ने सभी पदाधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया।तथा विगत सत्र में सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विभाग को बधाई देते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर ओजोन परत संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुश्री नयनी तांडी, डॉ कुमुदिनी चंद्राकर तथा डॉ मोनिषा साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम का सफल संचालन जया बेरवंश ने किया।इस अवसर विभाग के छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read