आम आदमी पार्टी जिला गरियाबंद का गरियाबंद ब्लॉक स्तरीय मीटिंग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस गरियाबंद में संपन्न हुआ

आम आदमी पार्टी जिला गरियाबंद का गरियाबंद ब्लॉक स्तरीय मीटिंग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस गरियाबंद में संपन्न हुआ

इन्हे भी जरूर देखे

आम आदमी पार्टी जिला गरियाबंद का गरियाबंद ब्लॉक स्तरीय मीटिंग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस गरियाबंद में संपन्न हुआ

छुरा/गिधनी–:–मीटिंग का उद्देश्य संगठन विस्तार एवं पार्टी को आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुआ जिसमें साथियों ने अपने-अपने राय रखा, इस बार आम आदमी पार्टी के दोनों विधानसभा राजीम और बिंद्रानवागढ़ में चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे, और छुरा से गरियाबंद पहुंच मार्ग की स्थिति बहुत जर्जर है,आए दिन घटना दुर्घटना होता रहता है,सड़क किनारे बहुत ज्यादा गड्ढा हो गया है जिसके मरम्मत के सम्बन्ध मे पीडब्ल्यूडी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया,जिलाध्यक्ष चमन यादव ने कहा अगर आने वाले कुछ दिनों तक इनका मरम्मत नहीं होता तो आम आदमी पार्टी जिला गरियाबंद उग्र आंदोलन करेंगे जिसमें, लोकसभा अध्यक्ष महेश यादव, विधानसभा प्रभारी सेवा राम साहू,यूथ हरीश पटेल जिला महासचिव नंदलाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष यूथ नवीन गायकवाड लक्की,गोलू पटेल, अशोक जगत,डॉक्टर लीलाराम, रेखन साहू, संतोष साहू,विक्की ध्रुव,रूपेश जांगड़े,तोमू साहू, सुरेश जगत, दुर्वासा नेताम, चुलाराम चक्रधारी,प्रेम कुमार ठाकुर, सुरेंद्र सेन, मुनाजिर, कुशल देवांगन की उपस्थिति में मीटिंग की संपन्न हुआ,
आम आदमी पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर गरियाबंद के 12 लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली, जिसमें लक्की ध्रुव, सोमू साहू, मंगल साहनी, गोकूल पटेल, सुरेश जांमडे, सुरेश जगत, सुरेश पटेल, बैतालू सोनवानी, मुनाजिर मनिहार, संतोष साहू रुपेश जामरे.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read