नहरगांव में राजमिस्त्री संघ द्वारा धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती रात्रि कालीन नाचा पार्टी का आयोजन किया

नहरगांव में राजमिस्त्री संघ द्वारा धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती रात्रि कालीन नाचा पार्टी का आयोजन किया

इन्हे भी जरूर देखे

नहरगांव में राजमिस्त्री संघ द्वारा धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती रात्रि कालीन नाचा पार्टी का आयोजन किया

गरियाबंद–:–देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती नहरगांव गरियाबंद के राजमिस्त्री संघ तथा ग्राम विकास समिति के द्वारा विश्वकर्मा जयंती मनाया गया

जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरी शंकर कश्यप अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री डॉ आशीष शर्मा, विशेष अतिथि बबीता सेन जनपद पंचायत सदस्य कोमलदेव ध्रुव सरपंच नहरगांव राजेंद्र सिंह राजपूत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बिंद्रानवागढ़ पूर्व सरपंच चित्रलेखा निषाद ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्रीराम ध्रुव ने विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया उद्बोधन में कोमल ध्रुव ने स्वागत भाषण एवं ग्राम के समस्याओं से अवगत कराया
अभिमन्यु ध्रुव पूर्व सरपंच ने कहा कि विश्वकर्मा जी के बताए हुए मार्ग में चले और उसके दिए हुए कला को वर्तमान समाज को बतायें श्रम शक्ति का सभी दिन सम्मान होना चाहिए कहा भाजपा जिला महामंत्री डॉ आशीष शर्मा ने कहा कि आज विशेष सयोग है कि भगवान विश्वकर्मा जी का जयंती है एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्म है आज के सभी कामगार श्रमजीवी लोग अपने आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा को मानते हैं सभी राजमिस्त्री के जीवन में खुशहाली आए यह कामना किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरी शंकर कश्यप ने कहा कि आज पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा को पूजा जा रहा है इसके असीम कृपा और प्रभाव से ही हमारे राजमिस्त्री हो अन्य कामगार अपने आराध्य देव मानता है आज जब से भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहा है राजमिस्त्रियों के डिमांड काफी बढ़ गया है हम जितने भी कल पुर्जे मकान, मंदिर, देवला देखते हैं वह सब इन मजदूर भाइयों के खून पसीना से बना होता है
इसके पश्चात रात्रि में पूरवा के संदेश नाचा कोसमबुडा द्वारा प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में पवन यादव ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच संघ देवभोग विश्वजीत ठाकुर सरपंच सरगीगुड़ा देवभोग कार्यक्रम का आभार भाजपा मंडल बिंद्रा नवागढ़ उपाध्यक्ष एवं ग्राम विकास समिति सचिव समाजसेवी राजेंद्र सिंह राजपूत ने किया कार्यक्रम में विशेष रूप से सुनील नागेश परमेश्वर सेन भाजपा नेता पुरुषोत्तम ध्रुव भागवत सिन्हा चित्ररेखा निषाद, पुष्पांजलि सिन्हा तोमस पटेल, राजेश सिन्हा पिकेश्वर निषाद राज मिस्त्री संघ के जितेंद्र ध्रुव रमेश कुमार ध्रुव यादराम, दीनूकंवर परमेश्वर यादव मोतीराम विश्वकर्मा टकेश पटेल हरीश चंद्राकर बिरजू सेन तातूराम विश्वकर्मा सुरेश सिन्हा यशवंत ध्रुव चिंताराम ध्रुव कामताराम सिन्हा , विष्णु सेन राधेश्याम निषाद पुखराज धुव , अंशु ध्रुव, थनवार राम ठाकुर पवन ठाकुर सतीश ठाकुर मोहित ध्रुव मोहन कंवर, चंदू ,कृष्ण कुमार सिन्हा इच्छाराम सिन्हा, डोमनधुव रमेश निषाद राजू थुव लीलाराम सोनवानी उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read