अवैध धान परिवहन पर फिर हुई कार्यवाही — तहसीलदार शुशील भोई की बड़ी कार्रवाई

अवैध धान परिवहन पर फिर हुई कार्यवाही — तहसीलदार शुशील भोई की बड़ी कार्रवाई

इन्हे भी जरूर देखे

अवैध धान परिवहन पर फिर हुई कार्यवाही — तहसीलदार शुशील भोई की बड़ी कार्रवाई

गरियाबंद/अमलीपदर/
छत्तीसगढ़–:–ओडिशा सीमा क्षेत्र में अवैध धान परिवहन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध रूप से धान ला रहे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है।जानकारी के अनुसार, अमलीपदर तहसीलदार श्री शुशील भोई ने बुधवार को गश्त के दौरान बिरिघाट सीमा के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर जांच की। वाहन में करीब 50 बोरी धान लोड पाया गया। पूछताछ में चालक संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद वाहन को जब्त कर अमलीपदर पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया।तहसीलदार भोई ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार धान की अवैध आवक की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ की मंडियों में खपाया न जा सके।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, धान खरीदी सीजन के पूर्व कुछ व्यापारी व बिचौलिए ओडिशा से सस्ता धान लाकर छत्तीसगढ़ के समर्थन मूल्य पर बेचने की कोशिश में लगे हैं। प्रशासनिक टीमों द्वारा ऐसे अवैध परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और किसानों में भी संतोष की भावना देखी जा रही है कि प्रशासन अवैध कारोबार पर सख्त रुख अपनाए हुए है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read