राजीवलोचन जिला मानस संघ के वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डाॅ मुन्नालाल देवदास 

राजीवलोचन जिला मानस संघ के वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डाॅ मुन्नालाल देवदास 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _मम् राजीवलोचन जिला मानस संघ गरियाबन्द का वार्षिक सम्मेलन एवं मानस संगोष्ठी का आयोजन चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम में संपन्न हुआ जिसमें गरियाबन्द जिले की मानस मंडलियाँ एवं रामचरित मानस में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मानस संघ के संस्थापक एवं संयोजक डॉ.मुन्नालाल देवदास, संरक्षक श्रीमति अन्नपूर्णा साहू,अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं आश्रम के संत महात्माओं के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ स्वागत क्रम में मम राजीव लोचन जिला मानस संघ गरियाबंद के संस्थापक राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्नालाल देवदास को ‘ मेरे सपनों का भारत ‘ पुस्तक संपादक मंडल में उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए वैदिक प्रकाशन हरिद्वार उत्तराखंड से प्राप्त पुस्तक, प्रशस्ति पत्र, मेडल और संघ की ओर से श्रीफल शाल आदि देकर सम्मानित किया गया और बधाईयाँ दी गई।

इस वार्षिक सम्मेलन में नवोदित युवा व्याख्याकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए रामचरित मानस के विविध प्रसंगों पर अपने सारगर्भित विचार रखने के लिए मंच में आमंत्रित किया गया जिसमें प्रतिभागी वक्ता के रूप में सावन कुमार ध्रुव , रोहित जगत, नोकेश्वर जगत , गोविंद तारक, भेवन साहू रामकुमार देवांगन आदि भाग लिए इस कार्यक्रम में जिला पंचायत गरियाबन्द के सदस्य एवं सभापति श्रीमति शिवांगी चतुर्वेदी ने सनातन धर्म एवं जन जागरण के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने हेतु जिला मानस संघ गरियाबन्द की प्रशंसा करते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास के सपनो को साकार करने के लिए हमारे जिले के मानस मण्डली एवं जिला मानस संघ निरंतर प्रयासरत है । उन्होने आयोजन के लिए अपने एक माह का वेतन दस हजार रुपये संघ को प्रदान किया।

इसी कड़ी में नगर पंचायत कोपरा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वैदराज कृष्णा सेन ने मानस संघ को बधाई देते हुए ग्यारह सौ रुपये की सम्मान राशि संघ को दी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डोमार सिंग साहू द्वारा वार्षिक आय व्यय की जानकारी दी गई।

जिला मानस संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मानस शक्ति केन्द्रों के पुनर्गठन करने एवं प्रत्येक माह या मंगलवार को आनलाइन मानस संगोष्ठी करने का सुझाव दिया। जिससे हमारे गरियाबन्द जिला के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले व्याख्याकारों एवं मानस मंडलियों को लाभ होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के कोषाध्यक्ष डोमार राम साहू,सहसचिव आनंद राम साहू,उपाध्यक्ष टीकमचंद सेन,चारो ब्लॉक मानस संघ के अध्यक्ष नंदकुमार यादव फिंगेश्वर,जागेश्वर ध्रुव छुरा,टिकेश्वर सिन्हा गरियाबन्द, डोमार पटेल मैनपुर,भरत यादव,लोमश साहू , हीरालाल पटेल , लोकराम साहू, विरेन्द्र साहू कनेसर, हेमलाल साहू, गुरु गुलाब आदि का योगदान रहा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन संघ के महासचिव कवि विरेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया तथा आभार व्यक्त संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read