जिला स्तरीय नाचा संघ विकासखण्ड छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ का कार्यकारणी पद का नाम घोषित किया गया

जिला स्तरीय नाचा संघ विकासखण्ड छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ का कार्यकारणी पद का नाम घोषित किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

जिला स्तरीय नाचा संघ विकासखण्ड छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ का कार्यकारणी पद का नाम घोषित किया गया

छुरा/गिधनी–:–जिला स्तरीय नाचा संघ विकासखण्ड छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ का कार्यकारणी पद का नाम घोषित किया गया है।जिसमें अध्यक्ष श्री लच्छन नेताम पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जनपद सदस्य छुरा, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन साहू मैनेजर रंगधारा नाचा पार्टी ओनवा रवेली (छुरा),सचिव श्री घनश्याम पटेल संचालक रंगारंगधारा नाचा पार्टी ओनवा रवेली (छुरा), कोषाध्यक्ष श्री हेमंत ठाकुर रंगसागर नाचा पार्टी चरौंदा खम्हरिया (छुरा) जिला गरियाबंद को बनाया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों ने
नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई।अध्यक्ष लच्छन नेताम ने कहा बताया कि मुझे विश्वास है कि हम सभी अपनी टीम के साथ मिलकर जिला स्तरीय नाचा संघ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read