नरवाई जलाने पर रोक हेतु किसानों को किया जा रहा है मल्चर एवं श्रेडर मशीनों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित

नरवाई जलाने पर रोक हेतु किसानों को किया जा रहा है मल्चर एवं श्रेडर मशीनों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित

इन्हे भी जरूर देखे

नरवाई जलाने पर रोक हेतु किसानों को किया जा रहा है मल्चर एवं श्रेडर मशीनों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित

खरगोन–: – मप्र शासन की मंशानुसार जिले में नरवाई (फसल अवशेष) जलाने की घटनाओं की रोकथाम हेतु कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नरवाई प्रबंधन हेतु उपयोगी यंत्रों जैसे मल्चर तथा श्रेडर का किसानों के मध्य प्रचार-प्रसार किया जाकर इनके उपयोग के बारे में कृषकों को जागरूक किया जा रहा है। किसानों को समझाइश दी जा रही है कि वे फसल अवशेषों को न जलाएँ बल्कि इन यंत्रों का उपयोग करके उन्हें मिट्टी में ही मिला दें, जिससे मिट्टी में (1) कार्बनिक तत्वों की वृद्धि होती है, (2) लाभदायी सूक्ष्म जीवों की संख्या में वृद्धि होती है, (3) मृदा कड़क होने से बच जाती है जिससे जल धारण क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही फसल अवशेषों को न जलाने से पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलती है।
आज कृषक श्री सतनाम पंढरी, ग्राम बरूड़ विकासखंड खरगोन तथा ग्राम गंधावड़ के कृषक श्री महेन्द्र पाटीदार के खेत में मल्चर मशीन चलाकर मक्के की कड़बी (फसल अवशेषों) को पीसकर वहीं खेत में मिला दिया गया, जिसे वहाँ उपस्थित कृषकों द्वारा देखा गया। कृषकों द्वारा बताया गया कि इस मशीन का उपयोग करने से उन्हें खेत में आग लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read