भालू डिग्गी के जंगल से नक्सल सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद — सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।

भालू डिग्गी के जंगल से नक्सल सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद — सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।

इन्हे भी जरूर देखे

भालू डिग्गी के जंगल से नक्सल सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद — सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।


गरियाबंद। थाना मैनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भालू डिग्गी के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सलियों द्वारा छिपाई गई भारी मात्रा में सामग्री मिली है। यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 65वीं बटालियन (कुल्हाडीघाट एवं बिन्द्रानवागढ़ कैंप) तथा जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित माओवादी संगठन (एसडीके एरिया कमेटी) के नक्सलियों ने पुलिस बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इन सामग्रियों को जंगल के अंदर डंप कर रखा था।

स्थानीय सूचना नेटवर्क से जानकारी प्राप्त होने के बाद 17 अक्टूबर 2025 को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली। सघन तलाशी के दौरान सुबह लगभग 10 बजे जंगल के एक स्थान पर यह नक्सल डंप बरामद किया गया।

बरामद सामग्री में —
मैग्जीन पाउच, मेडिकल टैबलेट, फोल्डिंग स्टूल, त्रिपाल और अन्य वस्तुएँ शामिल हैं, जिनका उपयोग नक्सली अक्सर अभियान और ठिकानों में करते हैं।

सुरक्षा बलों की इस सटीक कार्रवाई से नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गई है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read