अवैध फायर आर्म्स के विरुद्ध खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध फायर आर्म्स के विरुद्ध खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

इन्हे भी जरूर देखे

अवैध फायर आर्म्स के विरुद्ध खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

खरगोन–:– पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे ध्वस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में थाना सनावद व थाना बेड़िया की पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार का परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 17.10.25 को देर रात पुलिस थाना सनावाद पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 सिकलीगर अपनी मोटर साइकल से अवैध पिस्टल लिए बेचने हेतु भीकनगाँव तरफ से ढकलगाँव होते हुए सनावद आ रहा है ।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी सनावद निरीक्षक श्री रामेश्वर ठाकुर व थाना प्रभारी बेड़िया उनि. धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।पुलिस टीम के द्वारा ग्राम नलवा में नहर के पास मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये के व्यक्ति के आने का इंतजार किया गया । थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति मोटर साइकल से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़ में आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पिता कमलसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिगनूर का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा दीपक सिकलीगर की तलाशी लेने पर उसके पास मिले बैग से 05 देशी पिस्टल मिली जिसे रखने के संबंध में लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दीपक पिता कमलसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिगनूर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 05 अवैध देशी पिस्टल 1,50,000/- व अवैध फायर आर्म्स खरीदने में प्रयुक्त मोटर साइकल कीमती लगभग 50,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 415/25 धारा 25 (1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

पुलिस टीम के द्वारा *आरोपी दीपक पिता कमलसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिगनूर* से अन्य पिस्टलों के बारे में पूछताछ करने पर उसने 02 और पिस्टल अंजनगाँव रोड पर पानी की टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखना बताया । प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल आरोपी की निशानदेही पर 02 और पिस्टल जप्त की जिनकी कीमत लगभग 1,10,000/- है । पुलिस रिकार्ड खंगालने पर आरोपी दीपक पिता कमलसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिगनूर पर 04 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होना पाए गए है । गिरफ़्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है जिसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अवैध पिस्टल की खरीद फरोख्त के संबंध में कड़ी दर कड़ी विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
दीपक पिता कमलसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिगनूर
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 मनावर जिला धार 1232/22 457, 380 भादवि
2 मनावर जिला धार 1237/22 457, 380 भादवि
3 मनावर जिला धार 1249/22 457, 380 भादवि
4 मनावर जिला धार 1257/22 25 आर्म्स एक्ट

पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही में एसडीओपी बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सनावद निरीक्षक श्री रामेश्वर ठाकुर व थाना प्रभारी बेड़िया उनि. धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सउनि आबिद शेख, सउनि राजेश दिनकर, आर.559 विनोद ,आर.103 श्रीकृष्ण बिरला, आर 22 गजेंद्र, आर 07 इशराम एवं थाना बेड़िया से प्र.आर.533 राजेन्द्र चौहान, प्रआर 420 महिपाल पिंडारे, आर.850 राजीव गुर्जर , आर.643 कैलाश सागरिया,आर.429 सरदार निगम, आर 150 रविन्द्र चौहान का विशेष योगदान रहा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read