आवश्यक सेवाओं पर शुल्क की राशि कम पानी टैंकर, वेक्यूम एमपीटीयर मशीन आदि जरूरी सेवाओं पर जनता को राहत- लुकेश्वरी थानसिंह निषाद

आवश्यक सेवाओं पर शुल्क की राशि कम पानी टैंकर, वेक्यूम एमपीटीयर मशीन आदि जरूरी सेवाओं पर जनता को राहत- लुकेश्वरी थानसिंह निषाद

इन्हे भी जरूर देखे

आवश्यक सेवाओं पर शुल्क की राशि कम पानी टैंकर, वेक्यूम एमपीटीयर मशीन आदि जरूरी सेवाओं पर जनता को राहत- लुकेश्वरी थानसिंह निषाद

छुरा–:– -नगर पंचायत में गत दिन संपन्न हुआ परिषद की बैठक जिसमे जनता से संबंधित सेवाओं आदि पर शुल्कों में छूट हेतु प्रस्ताव पास किया गया। एवं कई अन्य प्रस्ताव पर चर्चा एवं निर्णय हुए जैसे नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय हेतु प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय।
2वार्ड क्र० 13 में आर०सी०सी० नाली निर्माण एवं कल्वर्ट निर्माण कार्य शिव चौक से आलम घर तक। स्थल परिर्वतन के संबंध में विचार एवं निर्णय।
3वार्ड क्र० 11 में स्वर्ण जंयती चौक के पास स्माल फाउंटेन सौंदर्गीकरण एवं विकास कार्य का स्थल परिर्वतन के संबंध में विचार एवं निर्णय।
वार्ड क्रमांक 04 बस स्टैण्ड स्थित अटल व्यवसायिक दुकानों के नीलामी के संबंध में विचार एवं निर्णय।
सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचार एवं निर्णय।
मुख्यमंत्री पेंशन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में विचार एवं निर्णय।
ग्राम पंचायत कालीन आबंटित व्यवसायिक परिसर के संबंध में विचार एवं निर्णय।
नामांतरण हेतु प्रस्तुत आवेदन के संबंध में विचार एवं निर्णय।

यूनीपोल / होर्डिंग्स का दर निर्धारण के संबंध में विचार एवं निर्णय।
अस्थायी पण्डाल/रैली/सभा स्थल / मैदान की अनुमति हेतु दर निर्धारण के संबंध में विचार एवं निर्णय।
पानी टैंकर एवं वैक्युम एम्पीटियर मशीन का दर निर्धारण के संबंध में विचार एवं निर्णय।
अनापत्ति प्रमाण पत्रों का दर निर्धारण के संबंध में विचार एवं निर्णय। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन, अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद,उपाध्यक्ष समीम खान, सभापति चित्रेखा ध्रुव, भोलेशंकर जायसवाल, रजनी लहरे, बलराज पटेल,गरिमा ध्रुव,पार्षद हरीश यादव, संगीता अजय दीक्षित,रामजी दीवान, शांतनु देवांगन, देवसिंह नेताम, यामीन(ट्रांसजेंडर), पंचराम टंडन, दीप्ति यादव, सलीम मेमन, राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव, कैशियर वीरेंद्र ठाकुर, लेखापाल जितेंद्र पाटकर, उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read