श्री दुर्योधन मरकाम जी का ससम्मान विदाई आदिवासी बालक आश्रम शाला विकास प्रबंधन समिति की ओर से किया गया।

श्री दुर्योधन मरकाम जी का ससम्मान विदाई आदिवासी बालक आश्रम शाला विकास प्रबंधन समिति की ओर से किया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

श्री दुर्योधन मरकाम जी का ससम्मान विदाई आदिवासी बालक आश्रम शाला विकास प्रबंधन समिति की ओर से किया गया।

मरकाम सर का किया गया ससम्मान विदाई आदिवासी बालक आश्रम शाला धवलपुर के अधीक्षक श्री दुर्योधन मरकाम जी का ससम्मान विदाई आदिवासी बालक आश्रम शाला विकास प्रबंधन समिति की ओर से किया गया। मरकाम जी जुलाई 2019 से अगस्त 2025 तक आश्रम मे अपना समय सेवा दिये ।और अब शासकीय माध्यमिक शाला मातरमाल मे शिक्षकीय कार्य मे सेवा दे रहे है ।

उत्बोधन मे सभी अतिथि द्वारा मन्तव्य दिये जिसमें गुजरात सिंह ने कहा की मरकाम सर व्यक्तित्व के धनी रहे हमारे बच्चो के साथ घुल मिलकर रहे , बच्चों के साथ एवं पालको के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखे रहे ।साथ ही कन्हैयालाल ठाकुर ने कहा की मरकाम जी सब प्रकार से परिपूर्ण है यहां जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो चहे समाजिक कार्यक्रम हो मरकाम जी के अगवाई मे यहां के सहयोग से होता था व मरकाम जी सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेते थे ।और आगे कहा की आगे भी हम उम्मीद करते है की नव पदस्थ अधीक्षक श्री पैकरा जी से आगे की गतिविधि भी संचालित करने सहयोग करेगे ।विदाई कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमती तुलसी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत धवलपुर रही व विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश नेताम सरपंच ग्राम पंचायत घटौद,श्री दिनेश ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत जंगल धवलपुर श्री निलम नागेश जनपद प्रतिनिधि,श्री यशवंत नेताम सरपंच प्रतिनिधि मोहदा ,श्री कन्हैयालाल ठाकुर अध्यक्ष आदिवासी परिषद धवलपुर जोन श्री गुजरात सिंह कमलेश पुर्व सरपंच मोहदा रहे । एवं संकुल समन्वयक श्री चुमेश कुमार साहू , वर्तमान अधीक्षक श्री रामशंकर पैकरा जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मति लोमवति यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे पालक गण श्री धनीराम मरकाम गैन्दु राम यशवंत नेताम रामेश्वर कपिल चन्द्रेश एवं सभी पालक गण उपस्थित रहे आश्रम शाला से श्रीमती मीनाक्षी सेन कुमारी पुर्णिमा निषाद श्री तेनसिह नागेश शाला परिवार के सभी कर्मचारि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री मति मीनाक्षी सेन एवं रामेश्वर कपिल द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read