खुशियों की दास्तां” बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से अंजलि को मिला नया जीवन

खुशियों की दास्तां” बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से अंजलि को मिला नया जीवन

इन्हे भी जरूर देखे

“खुशियों की दास्तां”

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से अंजलि को मिला नया जीवन

खण्डवा–:– पंधाना विकास खण्ड के ग्राम सिंगोट निवासी अंजलि पति लोकेश उम्र 28 वर्ष गत दिनों मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल खण्डवा में भर्ती हुई थी, क्योंकि उसे प्रसव पूर्व रक्तस्राव हो रहा था। जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कोमल छाबड़ा ने उसे अटेंड कर जॉच की। अंजली का पहला प्रसव भी ऑपरेशन से ही हुआ था और अब दूसरे प्रसव से पूर्व भी उसे अत्यधिक रक्त स्राव होने से उसकी गंभीर स्थित थी। इसे देखते हुए निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव दिक्षित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ लक्ष्मी डूडवे व उनकी पूरी टीम के सहयोग से तत्काल सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई गई।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कोमल छाबड़ा ने बताया जब महिला को लेकर आए थे उस समय महिला का हीमोग्लोबिन का लेवल 2 ग्राम था इसके अलावा अन्य खतरे भी थे। अंजलि को सफेद खून की 4 बोतल एवं लाल खून 8 बोतल चढ़ाने के बाद सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई। अंजलि को ऑपरेशन के बाद एच.डी.यू. इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर तुरंत जटिलताओं का प्रबंधन कर वेंटिलेटर पर रखकर चिकित्सक एवं स्टॉफ की निगरानी में रखकर उपचार किया गया। मरीज के स्वास्थ्य में धीरे- धीरे में सुधार होने लगा। अंजलि के पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अंजलि की मां ने बताया कि जब यहां पर बेटी अंजली को लेकर आए थे, उस समय उसकी हालत बहुत गंभीर थी । उसके बचने की उम्मीद बहुत ही कम थी। जिला अस्पताल के चिकित्सको की टीम ने मेरी बेटी का समय पर अच्छा इलाज किया गया एवं खून की बोतल चढ़ाई जिससे बेटी अंजली की जान बच पाई। स्वस्थ होने पर अंजलि ने कहा कि मुझे सिंगोट से रेफर किया गया था, और मुझे मेरे पति गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल खंडवा लेकर आए थे। चिकित्सको की सजगता और जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के कारण ही उसकी जान बच सकी है। अंजलि कहती है कि उसे नया जीवन मिला है। इसके लिए वह जिला अस्पताल के डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ का बहुत-बहुत आभार प्रकट करती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read