देव उठनी ग्यारस पर बाल विवाह रोकने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

देव उठनी ग्यारस पर बाल विवाह रोकने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

इन्हे भी जरूर देखे

देव उठनी ग्यारस पर बाल विवाह रोकने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

खरगोन–: – जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा देव उठनी ग्यारस के अवसर पर बाल विवाह के विरुद्ध जिला स्तर पर बाल विवाह संबंधी किसी भी सूचना के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती ज्योति खेड़े के मोबाइल नम्बर 8878545701 अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर भी सूचना दी जा सकती है। विकासखंड स्तर पर भी संबंधित परियोजना अधिकारियों के माध्यम से सूचना प्राप्त की जा सकती है। खरगोन शहरी/सेगांव में श्री सुनील मौरे (9826725562), खरगोन ग्रामीण में श्री बासीराम मुजाल्दे (9754819108), भगवानपुरा में श्री नंदराम चौहान (9713956830), भीकनगांव में श्री राजेश केरावत (9926950056), गोगांवा में श्री विरेन्द्र भालेकर (9406659188), सनावद में श्रीमती रेखा पटेल (6263732575), बड़वाह में श्री अनिल जैन (9826060062), महेश्वर में श्री सुरेश शिंदे (9424895719), कसरावद में श्रीमती उमा नरवरिया (9713591661) तथा झिरन्या में श्रीमती निर्मला वर्मा (9926589907) को सूचना दी जा सकती है। अभियान के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर 181 एवं 1098 का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी स्कूली बच्चों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं कॉलेजों में किया जाएगा। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच एवं सचिव बाल विवाह न होने देने की शपथ लेंगे और यह शपथ पंचायत में जगह-जगह चस्पा की जाएगी। बाल विवाह की रोकथाम को लेकर गठित दल द्वारा निगरानी रखी जाएगी। बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के के तहत तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read