तहसील नानपारा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

तहसील नानपारा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

इन्हे भी जरूर देखे

तहसील नानपारा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


लखनऊ–:–आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर तहसील नानपारा में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा शपथ पढ़कर किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार नानपारा, नायब तहसीलदार व समस्त तहसील स्टाफ उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में अधिकारियों द्वारा स. वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात सभी उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

शपथ के माध्यम से सभी ने भारत की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने, तथा देश की विविधता में एकता के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और प्रशासनिक कुशलता से भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र की एकता और अखण्डता की नींव रखी। उनके योगदान के प्रति यह आयोजन राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सरदार पटेल जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए देश की अखण्डता, एकता और सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। पूरा आयोजन देशभक्ति, अनुशासन और सौहार्द की भावना से परिपूर्ण रहा। एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा इस आयोजन के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का सफल प्रयास किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read