राज्य स्तरीय छंद काव्य में सम्मानित हुए साहित्यकार हीरालाल साहू एवं दीनदयाल टंडन

राज्य स्तरीय छंद काव्य में सम्मानित हुए साहित्यकार हीरालाल साहू एवं दीनदयाल टंडन

इन्हे भी जरूर देखे

राज्य स्तरीय छंद काव्य में सम्मानित हुए साहित्यकार हीरालाल साहू एवं दीनदयाल टंडन

छुरा/गिधनी–:–छत्तीसगढ़ी भाषा में छंद रचना के रचयिताओं का राज्य स्तरीय मिलन समारोह विचार गोष्ठी पुस्तक विमोचन एवं छंदबद्ध कवि सम्मेलन का आयोजन वृंदावन हॉल रायपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरला शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार एवं भाषाविद भिलाई थी अध्यक्षता डाक्टर सुरेश देशमुख चंदैनी गोंदा के प्रथम उद्घोषक एवं ग्रंथकार ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सुधीर शर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी कल्याण कालेज भिलाई सह संस्थापक वैभव प्रकाशन डॉक्टर मानिक वर्मा नवरंग वरिष्ठ साहित्यकार कोरबा सपना निगम वरिष्ठ साहित्यकार सहित छंदविद वरिष्ठ साहित्यकार एवं छंद के छ के संस्थापक अरुण निगम मंचासीन रहे छत्तीसगढ़ राज्य के 22 जिलों से छंद परिवार के लगभग 100 से अधिक साधक गुरु इस आयोजन में शामिल हुए जिसमें छुरा क्षेत्र के छंद साधक सह साहित्यकार हीरालाल साहू समय और दीनदयाल टंडन भी गरियाबंद जिले से शामिल हुए आयोजन में 10 छंदकारोंं की लिखी छंदकाव्य पुस्तकों का विमोचन हुआ तथा छंदबद्ध कविता पाठ दोहा कुंडलिया सवैया सार रूपमाला मनहरण घनाक्षरी त्राटक लावणी आल्हा दुर्मिल बरवे जयकारी आदि की सुमधुर आवाज में सभी साधकों ने छत्तीसगढ़ी में अपनी प्रस्तुति दी विदित हो कि छत्तीसगढ़ी भाषा को शिक्षा में शामिल कराने उनका मानकीकरण करने व भाषा विकास के लिए ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से सात आठ वर्षो से भी अधिक समय से छंद सिखाया जा रहा है विशेष पर्व पर यह शिक्षा सत्र प्रारंभ होता है वर्तमान में छत्तीसगढ़ी छंद साधकों के लगभग 350 से अधिक छत्तीसगढ़िया साहित्यकार छंद रचना को छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों से सीख रहे हैं एवं अपने छंदबद्ध रचना कर उसे पुस्तकों में परणीत कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ी काव्य विकास के साथ-साथ भाषा के मानकीकरण पर भी कार्य कर रहे हैं हीरालाल गुरुजी एवं दीनदयाल टंडन को रायपुर में सम्मानित होने पर क्षेत्रीय साहित्यकार एवं ईस्ट मित्रों शुभचिंतकों ने बधाई प्रस्तुत किया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read