आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई”अवैध मदिरा परिवहन करते कुख्यात आरोपी गिरफ्तार – दोपहिया वाहन सहित अवैध मदिरा जप्त

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई”अवैध मदिरा परिवहन करते कुख्यात आरोपी गिरफ्तार – दोपहिया वाहन सहित अवैध मदिरा जप्त

इन्हे भी जरूर देखे

“आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई”अवैध मदिरा परिवहन करते कुख्यात आरोपी गिरफ्तार – दोपहिया वाहन सहित अवैध मदिरा जप्त

इंदौर–:–जिले में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के आदेशानुसार आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग की कार्यवाही में टीम द्वारा अवैध मदिरा एवं एक दोपहिया वाहन सहित कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि गत दिवस कंट्रोलर श्री देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर श्री मनोज अग्रवाल, उड़नदस्ता प्रभारी श्री कमलेश सोलंकी, एडीईओ श्री जहांगीर खान एवं श्री धर्मेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन में वृत्त पालदा कॉलोनी की प्रभारी सुश्री मीरा सिंह द्वारा प्रमुख कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम द्वारा रीजनल पार्क के सामने दबिश दी गई, जिसमें एक दोपहिया वाहन (एक्टिवा, पंजी क्रमांक MP-09-SM-5559) से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 50 से अधिक बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा एवं वाहन का कुल मूल्य एक लाख 12 हजार 500 रुपये की कीमत आँकी गई है। साथ ही मौके से भंवरकुआ थाना क्षेत्र निवासी राहुल गांधी नगर के कुख्यात आरोपी प्रदीप जाधव पिता हरि सिंह जाधव उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप जाधव के विरुद्ध थाना राजेन्द्र नगर, भंवरकुआँ एवं आबकारी विभाग में अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री के कई प्रकरण पूर्व से ही पंजीबद्ध हैं। इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी सुश्री मीरा सिंह, आबकारी आरक्षक श्री बबलू सिसोदिया, कोमल कनेल तथा वाहन चालक अमित एवं अरबाज का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। प्रारंभिक पूछताछ में कुछ और नामों का खुलासा हुआ है, जिनकी तस्दीक की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read