भगवानपुरा के दो बीएलओ ने 80 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा किया

भगवानपुरा के दो बीएलओ ने 80 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा किया

इन्हे भी जरूर देखे

भगवानपुरा के दो बीएलओ ने 80 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा किया

खरगोन–:–विधानसभा क्षेत्र-186 भगवानपुरा के दो बीएलओ श्री मूलचंद जवरा और श्री योगेन्द्र कुमार वर्मा ने गणना पत्रकों का 80 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर सर्वाधिक उपलब्धि हासिल की है।
मतदान केंद्र क्रमांक 65 हनुमत्या के बीएलओ श्री जवरा ने 544 में से 464 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है। प्राथमिक विद्यालय हनुमत्या के सहायक शिक्षक श्री जवरा 20 वर्ष से अधिक समय से विद्यालय में पदस्थ हैं और स्थानीय मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। श्री जवरा दो वर्ष पूर्व विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक श्री भगवान पटेल जिन्हें बीएलओ कार्य का अनुभव है, के साथ मिलकर डिजिटाइजेशन का काम करते हैं। वे सुबह 6 से 8 बजे और रात 9 से 11 बजे के बीच डिजिटाइजेशन का कार्य करते हैं, जिस समय नेटवर्क सबसे अच्छा होता है; इस प्रकार से उनका डिजिटाइजेशन कार्य शीघ्रता से पूरा हो रहा है और मंगलवार शाम 4 बजे तक इन्होंने 85.3 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है।
मतदान केंद्र क्रमांक 07 सेगांव के बीएलओ श्री वर्मा ने 663 मतदाताओं में से 552 मतदाताओं के गणना पत्रकां का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है। प्राथमिक शाला जिरातपुरा के सहायक शिक्षक श्री वर्मा वर्ष 2003 की मतदाता सूची देखकर मतदाताओं के गणना पत्रकों की अधिकांश जानकारी अपने घर से ही पूरी कर लेते थे, जिससे उन्हें गणना पत्रक इकट्ठा करने में अपेक्षाकृत कम समय लगा और वे डिजिटाइजेशन पर अधिक ध्यान दे पाए, इन्होंने मंगलवार शाम 4 बजे तक 83.25 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया है।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री अंतर सिंह कनेश ने इस उपलब्धि के लिए दोनों बीएलओ को अपने कार्यालय में सम्मानित किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read