राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कौन्दकोरा के छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कौन्दकोरा के छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

इन्हे भी जरूर देखे

राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कौन्दकोरा के छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

 

छुरा–:–राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में गरियाबंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा की छात्रा यशोदा साहू  राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और पश्चिम भारत विज्ञान मेला में दिए गए थीम जल संरक्षण एवं प्रबंधन में तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल और जिले को गौरवान्वित किया। इस प्रदर्शनी में नो जोन के अलग अलग जिले से प्रत्येक थीम पर विद्यार्थी भाग लिए। जिसमें छात्रा ने अपने अच्छे प्रस्तुतिकरण से स्थान बनाया । अक्सर समाचारों में सुना व पढ़ा जाता है कि गर्मी के समय में पानी की समस्या सभी शहरों एवं गांवों में देखी गई है इस समस्या पर यशोदा साहू द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के द्वारा भूमिगत जल  स्तर को  बढ़ाने व कारखानों से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी , घरों से दैनिक उपयोग के पानी, बारिश के दिनों में सड़कों में भरने वाला पानी व  बारिश के पानी को संरक्षित कर रिचार्जवेल के द्वारा पुनः उपयोगी बनाया जा सकता है। शहरों में बनाए जा रहे टाऊन एंड कंट्री प्रोजेक्ट व हाउसिंग बोर्ड में इस सिस्टम को लागू किया जा सकता है। प्रतियोगिता का संपूर्ण दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रोजेक्ट निर्माण , प्रस्तुतिकरण विद्यालय के विज्ञान प्रभारी मीनाक्षी शर्मा एवं  व्याख्याता सतीश मालवीय के दिशा निर्देशन में कार्य किया ।विद्यालय के छात्रा का राष्ट्रीय स्तर में चयन होने पर  जगजीत सिंह धीर जिला शिक्षा अधिकारी  ,बुद्धविलास सिंह सहायक राज्य परियोजना अधिकारी  , ज्ञानेन्द्र शर्मा नोडल जिला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं  संस्था के प्राचार्य एम आर रात्रे एवं रितेश पटेल सर ने शुभकामनाएं दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read