पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला एवं उनके परिवार का राजिम विधानसभा क्षेत्र से मतदाता सूची से विलोपित करने की मांग भाजपाइयों ने किये

पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला एवं उनके परिवार का राजिम विधानसभा क्षेत्र से मतदाता सूची से विलोपित करने की मांग भाजपाइयों ने किये

इन्हे भी जरूर देखे

पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला एवं उनके परिवार का राजिम विधानसभा क्षेत्र से मतदाता सूची से विलोपित करने की मांग भाजपाइयों ने किये

गरियाबंद–:– भाजपा राजिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला एवं उनके परिवार के चार सदस्यों का राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 178 किरवई में दर्ज मतदाता सूची से नाम विलोपित करने की मांग निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ईआरओ से पूरे दस्तावेज के साथ एक आवेदन दिये हैं ।
राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 के भाजपा बीएलए 1 मुरलीधर सिन्हा ने बताया है कि निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की शुरूआत हो गई है इसलिये पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला, उनके पत्नि देवयानी शुक्ला, पुत्र भावनी शंकर शुक्ला, बहू प्रियंका शुक्ला, और पुत्र अनादि शंकर शुक्ला पांच लोगों का नाम भाग संख्या 178 किरवई में दर्ज है जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 (1950 का 43) के। विरूद्ध है ।
भाजपा नेता एवं भाजपा द्वारा राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण वर्ष 2025-26 के नियुक्त बीएलए1 मुरलीधर सिन्हा ने बताया कि पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला का सामान्य निवास सेरीखेड़ी शंकरनगर रायपुर छत्तीसगढ़ है जो कि स्थायी पता एवं निवास है, उनके एवो पूरे परिवार का आधार पहचान पत्र, स्थायी लेखा नम्बर(पैन), पासपोर्ट, आयकरदाता, ट्रस्टी, जन्मस्थल, राशनकार्ड आदि का पता उपरोक्त लिखे पते पर है तो राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 के मतदान केन्द्र संख्या 178 किरवई कैसे हो सकता है ? विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 1 जुलाई 2025 को बताया व साफ किया कि किसी भी व्यक्ति को सिर्फ उसी निर्वाचन क्षेत्र से अपने मतदाता के रूप में पंजीकृत कराना चाहिए जहाँ का सामान्य निवासी हैं । लोकप्रतिधित्व किसी व्यक्ति को सिर्फ सामान्य निवास वाले क्षेत्र में ही मतदान करने का अधिकार देता है, उन्होंने उदाहरण भी दिया और बताया कि जैसे कि आप सामान्य तौर से दिल्ली में रहते हैं पर आपका निजी घर पटना में हैं अर्थात ऐसी स्थिति में पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला एवं उनके परिवार के चार सदस्य (मतदाता) का नाम राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 के मतदान केंद्र संख्या178 किरवई के कैसे मतदाता (निर्वाचक) हो सकते हैं ? आश्चर्य की बात है कि अमितेश शुक्ला एवं उनके पुत्र अनादि शंकर शुक्ला का मकान संख्या शून्य है और पत्नि देवयानी शुक्ला, पुत्र भवानी शंकर शुक्ला और बहू श्रीमति प्रियंका शुक्ला का मकान संख्या 215 है तो दो अलग-अलग मकान संख्या कैसे हो सकता है ? यह भी नियम विरूद्ध है । भाजपा राजिम विधानसभा क्षेत्र राजिम के नियुक्त बीएलए1 मुरलीधर सिन्हा, नगरपंचायत अध्यक्ष महेश यादव, राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, मंडल महामंत्री जितेन्द्र पेंदरिया, भाजयुमो नेता व पार्षद आकाश सिंह राजपूत, कुलेश्वर साहू, कमलनारायण देवांगन संजीव साहू सहित भाजपाईयों ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस डी एम) विशाल महाराणा को पूरे दस्तावेज के साथ उक्त विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से निर्वाचक नाम को विलोपन करने हेतु आवेदन दिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read