गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही-तीन पिकअप वाहनों में भरा लगभग 150 कट्टा धान एवं डम्प कर रखे 40 कट्टा धान कुल 190 कट्टा धान जप्त।

गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही-तीन पिकअप वाहनों में भरा लगभग 150 कट्टा धान एवं डम्प कर रखे 40 कट्टा धान कुल 190 कट्टा धान जप्त।

इन्हे भी जरूर देखे

गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही-तीन पिकअप वाहनों में भरा लगभग 150 कट्टा धान एवं डम्प कर रखे 40 कट्टा धान कुल 190 कट्टा धान जप्त।

गरियाबंद–:–“नया सवेरा अभियान” के तहत गरियाबंद जिले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध परिवहन, अवैध भंडारण, अवैध खरीद-फरोख्त सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केवल पंजीकृत किसानों से, निर्धारित खरीदी केंद्रों में एवं वैध दस्तावेजों के आधार पर किए जाने का प्रावधान है। खरीदी केंद्रों के बाहर धान का अवैध परिवहन, भंडारण एवं खरीदी–विक्रय नियमों के विरुद्ध है और दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इसी नीति के अंतर्गत पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ऐसी अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियोंं के निर्देशों के अनुपालन में थाना देवभोग पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखते हुए लगातार गश्त एवं सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19.नवम्बर 2025 की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि देवभोग क्षेत्र के उड़ीसा बॉर्डर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगररोड़ा के रास्ते से कुछ संदिग्ध लोग तीन पिकअप वाहनों में अवैध रूप से धान का परिवहन कर रहे हैं तथा एक अन्य स्थान पर डम्प कर लगभग 40 कट्टा धान अवैध रूप से रखा गया है, की सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना देवभोग पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। मौके पर तीन पिकअप वाहनों को घेराबंदी कर रोकने पर उनमें कुल लगभग 150 कट्टा धान भरा हुआ पाया गया। इसके अतिरिक्त, आसपास की तलाशी में डम्प कर रखे 40 कट्टा धान भी बरामद किए गए। वाहन चालकों एवं संबंधित व्यक्तियों से धान परिवहन एवं भंडारण के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, परंतु कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रथम दृष्टया यह अवैध धान परिवहन एवं भंडारण का मामला पाए जाने पर थाना देवभोग द्वारा धान एवं वाहनों को जप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read