देवी मां रमईपाठ के प्रांगण में दो ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह में पहुंचे विधायक मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर जो आंगनबाड़ी के माताओं-बहनो को मिला हुआ है-रोहित साहू

देवी मां रमईपाठ के प्रांगण में दो ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह में पहुंचे विधायक मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर जो आंगनबाड़ी के माताओं-बहनो को मिला हुआ है-रोहित साहू

इन्हे भी जरूर देखे

देवी मां रमईपाठ के प्रांगण में दो ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह में पहुंचे विधायक मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर जो आंगनबाड़ी के माताओं-बहनो को मिला हुआ है-रोहित साहू

छुरा–:–राजिम विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता रमईपाठ के प्रांगण में आयोजित गरियाबंद जिले के छुरा एवं फिंगेश्वर विकासखंड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह में विधायक रोहित साहू ने अपने उदबोधन की शुरूआत माता के जयकारे और जय श्रीराम के उदघोष से करते हुए कहा कि माता के इस मंदिर प्रांगण में आज सम्मान समारोह के आयोजन से शांति और सुकुन का एहसास हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका होना सम्मान की बात है।

विधायक श्री साहू ने कहा कि मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर है जो आंगनबाड़ी के माताओं-बहनो को मिला हुआ है। मेरी ये बहने नींव मजबूत करने का काम करते है। शासन की एक-एक योजनाओं को न केवल घर-घर पहुंचाते है बल्कि बड़ी ईमानदारी से काम करते है। एक-एक घरो से जुड़ाव है आपका। बच्चों के जन्म से लेकर शादी विवाह तक हर योजना की जानकारी और सहयोगी की भूमिका आप बखूबी निभाते है। संस्कार देने का काम करती है। आने वाले पीढ़ी और भविष्य का निर्माण भी आप ही करती है। विधायक श्री साहू ने कहा कि हर जगह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। भाजपा शासनकाल में महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओं का उत्थान भी हो रहा है। विधायक श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आवास की समस्या सबसे ज्यादा थी। गरीब के आवास की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। एकसाथ 26 लाख आवास स्वीकृत हुआ। मोदी की गारंटी को राज्य के विष्णुदेव साय सरकार की सुशासन वाली सरकार पूरा कर रही हैं।इससे हर गरीबो के चेहरे पे मुस्कान आ गया है। हर व्यक्ति को लाभ पहुंच रहा है।विधायक श्री साहू ने कहा कि एक जमाना वह भी था जब किसी के घर में शौचालय नही था। माताओं को इससे काफी तकलीफो का सामना करना पड़ता था इसकी भी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।आज घर-घर शौचालय बना हुआ है। सबसे बड़ी चिंता भोजन की थी,इसे भी डॉ रमन सिंह की सरकार ने दूर किया और हर घर में 35 किलो चांवल की व्यवस्था की।इन सभी बातो को याद रखना चाहिए कि हमारी चिंता किस सरकार ने की।कहा कि समाज के लिए,महिलाओं के लिए कौन काम कर रहा है इसे भी याद रखना चाहिए।आज महतारी वंदन योजना के तहत हर महिलाओं के खाते में पैसा पहुंच रहा है।आपने गांव के बेटा,किसान के बेटा को विधायक बनाया है।हर सुख,दुख में आपका यह भाई रोहित साहू खड़ा रहेगा।आपके मान-सम्मान में कोई कमी नही होगी। विधायक रोहित साहू के उद्बोधन पर बड़ी संख्या में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के चेहरे से प्रसन्नता झलक रही थी।इनके मांग पर 20 लाख रूपए के लागत से छुरा ब्लॉक मुख्यालय एवं 20 लाख रूपए की लागत से फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भवन बनाने की घोषणा विधायक ने की। माता के प्रांगण में उपस्थित बड़ी संख्या में माताओं ने विधायक रोहित साहू का ह्रदय से स्वागत किया।इस अवसर पर उन्होने साफ-साफ कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र के विकास और तरक्की के लिए रात और दिन एक करूंगा। आने वाली पीढ़ी इसे याद करेगी।विधायक श्री साहू ने सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन के ढेर सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया भी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर,भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद,छुरा जनपद अध्यक्ष मीरा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, जनपद सदस्य पंकज निर्मलकर,सुखबती टाण्डे,भाजपा नेता राजू साहू,फिंगेश्वर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव,प्रदेश साहू संघ के वरिष्ठ नेता भुनेश्वर साहू,राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, आशीष शर्मा, मंजू हरित,चंद्रहास बरिहा, गरिमा ध्रुव,महिला एवं बाल विकास के जिला अधिकारी अशोक पांडे,चंदूलाल साहू सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।कार्यक्रम में विधायक श्री साहू ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अर्जुन धनंजय सिन्हा ने की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read