गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन शुक्रवार शाम तक 90 प्रतिशत पूरा करने के निर्देश” जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा

गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन शुक्रवार शाम तक 90 प्रतिशत पूरा करने के निर्देश” जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा

इन्हे भी जरूर देखे

“गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन शुक्रवार शाम तक 90 प्रतिशत पूरा करने के निर्देश”
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा
खरगोन–:– जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कार्य शुक्रवार शाम तक 90 प्रतिशत पूरा कर लिया जाए और जो मतदान केंद्र पिछड़ रहे हैं, उन पर अधिक संसाधन लगाकर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने महेश्वर विधानसभा द्वारा मंगलवार शाम 6 बजे तक 85 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन और भगवानपुरा विधानसभा को निचले पायदान से निकल कर 75 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करने के लिए सराहना की। सुश्री मित्तल वीसी के माध्यम से विधानसभा-वार डिजिटाइजेशन प्रगति की समीक्षा कर रही थी। वीसी में समस्त ईआरओ, एईआरओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ, बीईओ, बीआरसी और सीडीपीओ शामिल हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 2 प्रतिशत मृत्यु दर मान्य की गयी है, जिन मतदान केंद्रों में असंग्रहित गणना पत्रकों का प्रतिशत इससे अधिक पाया जा रहा है, उनकी समीक्षा ईआरओ और नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जाए। नो मैपिंग वाले प्रकरण भी पुनर्सत्यापन किए जाएं क्योंकि बड़ी संख्या में मतदाताओं को नोटिस जारी करने पर अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यदि किसी मतदाता की किसी अन्य जिले में मैपिंग हो गई है, उसकी अनमैपिंग करवाने के लिए ईआरओ व एईआरओ अन्य जिले के अपने समकक्ष से समन्वय करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि विशिष्ट मतदाताओं और जनप्रतिनिधियों का नाम निर्वाचक नामावली से छूटने की स्थिति न बने, इसके लिए सभी ईआरओ एक समर्पित कर्मचारी इस कार्य में लगाए।
मास्टर ट्रेनर श्री अमित शर्मा ने जानकारी दी कि जिन मतदाताओं ने गणना पत्रक ऑनलाइन भर लिए हैं, उनके पत्रकों के सत्यापन का आप्शन बीएलओ ऐप पर खुल गया है, अतः सभी नोडल अधिकारी अपने बीएलओ को इस सुविधा से अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं की जानकारी सत्यापित करने पर डिजिटाइजेशन प्रतिशत भी बढ़ेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read