ग्राम देत और देवला रैयत में “बोरी बंधान” निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान

ग्राम देत और देवला रैयत में “बोरी बंधान” निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान

इन्हे भी जरूर देखे

ग्राम देत और देवला रैयत में “बोरी बंधान” निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान

खण्डवा –:–जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में ‘‘मिशन अमृत संचय‘‘ अभियान के तहत जल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत नदी नालों में बहते पानी को रोककर आसपास के क्षेत्र का जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से गांव-गांव में बोरीबंधान संरचनाएं बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में रविवार को पुनासा विकासखंड के ग्राम देत एवं देवला रैयत में ग्रामीणों ने जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में श्रमदान कर बोरी बंधान का निर्माण किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि ग्रामीणों के साथ-साथ सीएम सीएलडीपी के छात्र एवं परामर्शदाता, प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधियों ने भी श्रमदान किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read