डाॅ मुन्नालाल देवदास की नये वर्ष 2026 में नई पत्रिका _छत्तीसगढ़ निर्माता भारत रत्न अटल जी 

डाॅ मुन्नालाल देवदास की नये वर्ष 2026 में नई पत्रिका _छत्तीसगढ़ निर्माता भारत रत्न अटल जी 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, शिक्षा साहित्य, गीत, नवाचार, समाजसेवा और श्रीराम चरित मानस आदि के क्षेत्र में 36 वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित हैं राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत डाॅ मुन्नालाल देवदास इस संदर्भ में बताना चाहेंगे कि डाॅ मुन्नालाल देवदास की नये वर्ष 2026 की यह 26 वीं मोटीवेशनल पत्रिका है छत्तीसगढ़ निर्माता भारत रत्न अटल जी इस रंगीन पत्रिका में भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे संवेदनशील कवि और सुशासन के कर्मठ योद्घा अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को चित्रांकित किया गया है इस पत्रिका की रोचक बात यह है कि इसमें चार राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक व साहित्यकार की कविता और आलेख शामिल है जिसमें श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कृत साहित्यकार जगदीश देशमुख को अटल बिहारी बाजपेयी जी द्वारा प्रेषित पत्र का उल्लेख है इसी तरह छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार व कलासाधक राष्ट्रपति पुरस्कृत श्रीसीताराम साहू श्याम एवं डाॅ पीसीलाल यादव जी की कविता शामिल है आगे बताना चाहेंगे कि डाॅ देवदास की 2025 में 25 वीं यादगार पत्रिका ‘ कौशल्या के गोद ‘ का विमोचन छत्तीसगढ़ रजत जयंती पर हुआ था यह पत्रिका छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या माता पर केन्द्रित है डाॅ देवदास की साहित्यिक प्रकाशन यात्रा 2001 में मानस मंथन की ओर श्रीराम चरित मानस पर केन्द्रित मानस पत्रिका से हुई है तब से वे जनजागरण व समाजहित में निरंतर गीत साहित्य और नवाचार का प्रचार प्रसार कर रहे हैं डाॅ देवदास को अपने 66 वर्षों के उम्र में भी समाजसेवा साहित्य सेवा और नवाचार में क्रियाशील रहने और दूसरों को भी क्रियाशील रहने की प्रेरणा देने के लिए देश प्रदेश के विभिन्न मानस संघों, साहित्य परिषदों, शैक्षिक, सामाजिक ,सांस्कृतिक संगठनों, लोक कलाकारों और कोपरा नगरवासियों ने नव वर्ष 2026 की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read