सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कलेक्टर एसपी ने निकाली हेलमेट जागरूकता बाइक रैली 

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कलेक्टर एसपी ने निकाली हेलमेट जागरूकता बाइक रैली 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर जिले में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस अभियान का शुभारंभ जागरूकता बाइक रैली के माध्यम से किया गया रैली में कलेक्टर बीएस उईके, पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पुलिसकर्मी शामिल हुए रैली की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई, जो नगर भ्रमण करते हुए एसडीओपी कार्यालय में संपन्न हुई इस दौरान नागरिकों को हेलमेट पहनने, सुरक्षित गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

कलेक्टर बोले—व्यवहार बदले बिना जागरूकता अधूरी

कलेक्टर बीएस उईके ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी आएगी, जब हम यातायात नियमों को अपने व्यवहार का हिस्सा बनाएंगे। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण सड़क हादसों में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ी है कलेक्टर ने कहा कि केवल कानून का डर नहीं, बल्कि स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा का भाव जरूरी है।

एसपी सिरमौर का संदेश—सड़क पर हर जीवन कीमती

पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने कहा कि सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति किसी न किसी परिवार की जिम्मेदारी होता है। सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट और सीमित गति ये यातायात नियम नहीं, बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं से बचाने वाले सुरक्षा कवच हैं उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें आपकी एक सावधानी कई जिंदगियां सुरक्षित रख सकती है।

पालिका अध्यक्ष बोले – छोटी दूरी में भी हेलमेट जरूरी

नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव ने कहा कि कम दूरी की यात्रा में भी हेलमेट उतना ही आवश्यक है जितना लंबे सफर में उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सुरक्षा को सुविधा पर प्राथमिकता दें और यातायात नियमों को अपनी जिम्मेदारी समझें।

कैट अध्यक्ष रोहरा हेलमेट न पहनना लापरवाही

कैट अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कि हेलमेट न पहनना सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि अपने जीवन के साथ लापरवाही है गाड़ी चलाते समय यह सोचिए कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है थोड़ी देर से पहुंचना बेहतर है, लेकिन दुर्घटना का शिकार होना नहीं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दर ने किया।

जिलेभर में चलेंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में हेलमेट रैली, लर्निंग लाइसेंस शिविर, एचएसआरपी शिविर, स्कूल-कॉलेजों में वाद-विवाद व रंगोली प्रतियोगिता, स्कूल बसों की जांच सहित विविध जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी रहे कार्यक्रम में मौजूद

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, जिला परिवहन अधिकारी रविंद्र ठाकुर, कैट अध्यक्ष प्रकाशचंद रोहरा, यातायात प्रभारी एसडीओपी निशा सिन्हा, वरिष्ट व्यापारी विनय दासवानी, स्कूल कालेज के विद्यार्थी, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी और आम आदमी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read