शिक्षा, पेयजल व सड़क व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार नागेश ने की एसडीएम से सकारात्मक चर्चा

शिक्षा, पेयजल व सड़क व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार नागेश ने की एसडीएम से सकारात्मक चर्चा

इन्हे भी जरूर देखे

शिक्षा, पेयजल व सड़क व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार नागेश ने की एसडीएम से सकारात्मक चर्चा

देवभोग क्षेत्र में शासकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर विकसित करने, पेयजल सुविधा के विस्तार, सड़क सुधार एवं सड़क सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार नागेश के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) से सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार नागेश ने कहा कि शासकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च लेवल तक ले जाने, आधुनिक शैक्षणिक संसाधनों के उपयोग, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण के निर्माण हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर समन्वय की बात कही।

पेयजल व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु चल रही योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे आमजन को निरंतर लाभ मिल रहा है।

सड़क व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के विषय में चर्चा करते हुए कहा गया कि सड़क मरम्मत, संकेतक, स्ट्रीट लाइट एवं यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ कर क्षेत्र को सुरक्षित एवं सुगम बनाया जा सकता है।

मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार नागेश ने कहा कि शिक्षा, पेयजल और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराना युवा मोर्चा की प्राथमिकता है और प्रशासन के साथ सकारात्मक सहयोग निरंतर जारी रहेगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के केदार नागेश, महामंत्री मंडल देवभोग, लैबानो सोना, मंडल मंत्री देवभोग सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एसडीएम ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read