विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीणों ने दिया सामुहिकता का संदेश, एक साथ पूरा मोहल्ला ने मनाया नववर्ष का जश्न। 

विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीणों ने दिया सामुहिकता का संदेश, एक साथ पूरा मोहल्ला ने मनाया नववर्ष का जश्न। 

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _ नववर्ष के अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह और उमंग का अनोखा नजारा देखने को मिलता है। खेत-खलिहान, नदी किनारे, बाग-बगीचे और खुले मैदान, पिकनिक स्पॉट में लोगों ने मिल-जुलकर नववर्ष का जश्न मनाने अपने परिवार और दोस्तों सहित पहुंचते हैं, लेकिन कहीं-कहीं पर पूरा मोहल्ला या गांव एक साथ नव वर्ष का जश्न मनाते हैं। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 22 कि.मी. दूर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 130 स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम तौरेंगा जहां अति विशेष पिछड़ी कमार समूदाय के लोगों ने नववर्ष का जश्न पूरे मोहल्ले के साथ मनाते हुए सामूहिकता का परिचय दिया। दरअसल नव वर्ष के दिन ग्राम तौरेंगा में कमार समुदाय के लोगों ने पूरे मोहल्ले के साथ जिनमें बच्चों से लेकर बूढ़ों व महिलाओं तक सभी एक जगह एकत्रित होकर जश्न मनाते हुए नव वर्ष का स्वागत किया। बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। समूह में खाना बनाया गया और साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया गया। शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी नववर्ष अब उत्सव का अवसर बन गया है, जहां प्रकृति के बीच समय बिताना खास अनुभव होता है। इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा मजबूत होता है और सामूहिकता की भावना विकसित होती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मयाराम नेताम, लखन सोरी, पुसउ नेताम, पुनीत नेताम, टेकराम सोरी, बुधिया बाई नेताम, राधाबाई, दीपक नेताम, सुखबती नेताम, सीताराम नेताम शिवचरण नेताम, महेश नेताम फूलसिंग सोरी, बृजलाल नेताम प्रीतम नेताम, शत्रुघन नेताम, जगलाल नेताम, बोधसिँह नेताम सहित मोहल्ले के बच्चों, महिलाएं व बुजुर्ग शामिल रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read