रजत जयंती वर्ष पर पुलिस की सराहनीय पहल—भव्य रक्तदान शिविर, भाजपा नेता गफ़्फू मेमन बोले: पुलिस का यह प्रयास समाज के लिए मिसाल, जिला अस्पताल गरियाबंद में पहली बार ऐतिहासिक आयोजन

रजत जयंती वर्ष पर पुलिस की सराहनीय पहल—भव्य रक्तदान शिविर, भाजपा नेता गफ़्फू मेमन बोले: पुलिस का यह प्रयास समाज के लिए मिसाल, जिला अस्पताल गरियाबंद में पहली बार ऐतिहासिक आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़

गरियाबंद _ छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला पुलिस विभाग द्वारा जिला अस्पताल गरियाबंद में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह पहली बार है जब गरियाबंद पुलिस द्वारा इतने बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस आयोजन को लेकर पुलिस विभाग की पहल की हर वर्ग में सराहना हो रही है। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक और युवा रक्तदाता पहुंचे। शिविर में अब तक लगभग 85 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा में अपना योगदान दिया है, वहीं लगातार और भी रक्तदाता शिविर में पहुंच रहे हैं।शिविर में विशेष रूप से पहुंचे भाजपा नेता एंव पूर्व नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान करने आए लोगों से बातचीत की, उनका मनोबल बढ़ाया और पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे इस मानवीय प्रयास की जमकर सराहना की। इस अवसर पर गफ्फू मेमन ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर उनका सम्मान भी किया।भाजपा नेता गफ्फू मेमन ने पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर और उनके पूरी टीम की खुले शब्दों में प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। यह शिविर न केवल रक्तदान तक सीमित है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा देने वाला अभियान है।गफ़्फू मेमन ने कहा।- छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में गरियाबंद पुलिस द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायी पहल है। पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के नेतृत्व में यह अभियान समाज को यह संदेश देता है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है। एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर दूसरों की पीड़ा को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसे आयोजनों से यह सीख मिलती है कि हम कैसे अपनों की मदद कर सकते हैं।यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि बड़ी संख्या में युवा, पुलिसकर्मी और आम नागरिक आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं। इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मैं गरियाबंद पुलिस की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूँ और सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं सभी लोगों से अपील करता हूँ कि वे इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, क्योंकि रक्तदान न तो हानिकारक है और न ही कठिन, बल्कि यह किसी के लिए नया जीवन देने का माध्यम है। गरियाबंद पुलिस द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर रजत जयंती वर्ष में सेवा, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बनकर उभरा है। भाजपा नेता गफ्फू मेमन की सहभागिता और समर्थन ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायी बना दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read